

RGA न्यूज़
जानकारियां यूपी बोर्ड भेजने के लिए 23 जून तक का समय भी तय किया गया है
पत्र के साथ ही एक प्रारूप संलग्न है जिसमें नौवीं से 12वीं तक के छात्रों की संख्या अभिभावकों की सहमति मंडल में स्कूलों की संख्या समेत अन्य जानकारियां मांगी गई हैं। जानकारियां यूपी बोर्ड भेजने के लिए 23 जून तक का समय भी तय किया गया है।
कानपुर, कोरोना संक्रमितों की लगातार घटती संख्या को देखते हुए अब यूपी बोर्ड ने स्कूलों को खोलने की तैयारी कर ली है। हालांकि, स्कूल खोलने पर छात्र आएंगे या नहीं, इसके लिए पिछले दिनों की तरह अभिभावकों की सहमति ली जाएगी। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने इस मामले में प्रदेश भर के सभी संयुक्त शिक्षा निदेशक को पत्र भेजा है। पत्र के साथ ही एक प्रारूप संलग्न है, जिसमें नौवीं से 12वीं तक के छात्रों की संख्या, अभिभावकों की सहमति, मंडल में स्कूलों की संख्या समेत अन्य जानकारियां मांगी गई हैं। जानकारियां यूपी बोर्ड भेजने के लिए 23 जून तक का समय भी तय किया गया है।
तो आठवीं तक के स्कूल अभी बंद रहेंगे : बोर्ड सचिव ने सभी जेडी को जो पत्र भेजा है, उसमें नौवीं से 12वीं तक के छात्रों का जिक्र है। इससे स्पष्ट है कि आठवीं तक के स्कूल सरकार फिलहाल बंद ही रखेगी। वहीं एक जुलाई से बेसिक शिक्षा के साथ-साथ माध्यमिक शिक्षा विभाग को भी खोलने की तैयारी है। हालांकि अभी माध्यमिक शिक्षा के लिए आदेश जारी नहीं हुए हैं
प्रधानाचार्य बोले, पढ़ाई के लिए पूरी तरह तैयार : स्कूलों को खोले जाने का जो पत्र संयुक्त शिक्षा निदेशक को भेजा गया, उसकी जानकारी मिलते ही प्रधानाचार्यों ने कहा कि वह पढ़ाई के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अगर छात्र स्कूल आते हैं तो कोविड-19 के सभी नियमों का पालन कराते हुए उन्हेंं पढ़ाया जाएगा।
इनका ये है कहना
- छात्रों को स्कूल बुलाने के लिए अभिभावकों की सहमति बिल्कुल जरूरी है। अब, जो रिपोर्ट बनेगी, उससे यह पता लग जाएगा कि कितने फीसद अभिभावक चाहते हैं कि स्कूल खुल जाएं।