![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/23_06_2021-polytechnic_21764957.jpg)
RGA न्यूज़
पहली बार पॉलीटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षाएं होंगी आनलाइन।
जालौन के राजकीय पॉलीटेक्निक के शिक्षक चंद्रभान प्रजापति ने न केवल एक महीने का बहु विकल्पीय कोर्स तैयार किया बल्कि आनलाइन सोर्स देकर घर बैठे पढ़ाई करने का अवसर भी दे दिया है। ऐसा सेलेबस तैयार किया कि एक महीने में कोर्स पूरा हो जाएगा।
लखनऊ, कोरोना संक्रमण काल में एक ओर जहां पॉलीटेक्निक की पढ़ाई बाधित हुई है तो दूसरी अोर परीक्षा का पैटर्न बदलने से विद्यार्थियों के साथ शिक्षक भी परेशान हैं। इन सबकी परेशानी दूर कर दी, जालौन के राजकीय पॉलीटेक्निक के शिक्षक चंद्रभान प्रजापति ने। उन्होंने न केवल एक महीने का बहु विकल्पीय कोर्स तैयार किया बल्कि आनलाइन सोर्स देकर घर बैठे पढ़ाई करने का अवसर भी दे दिया है। ऐसा सेलेबस तैयार किया कि एक महीने में कोर्स पूरा हो जाएगा। राजकीय पॉलीटेक्निक बरगढ़ चित्रकूट के व्याख्याता चंद्रभान ने परीक्षा की तैयारी के लिए बहुविकल्पीय प्रश्नों अभ्यास का तरीका और प्रश्न बैंक तैयार किया है। सभी ब्रांच 58 ब्रांच की छात्र-छात्राओं के लिए यह खास कोर्स होगा।
कोरोना काल के लिए तैयार हुआ है कोर्स
कोरोना काल में पहली बार बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। पहली बार आनलाइन होने वाली सेमेस्टर की एक परीक्षा के लिए यह बदलाव किया गया है। प्रमोट न करने के निर्णय के बाद विद्यार्थियों को कम समय में तैयारी के विकल्प के रूप में इसे देखा जा रहा है। अगले सेमेस्टर में पूर्व की भांति आफलाइन लिखित परीक्षा होगी।
ऐसे मिलेगी जानकारी:- कोई भी विद्यार्थी कोर्स की जानकारी के लिए इस लिंक https://t.me/polytechnic_libre_learning पर जा सकता है। 21 जुलाई को सूबे की सभी 150 सरकारी, 19 अनुदानित और 1202 निजी पॉलिटेक्निक में संचालित पाठ्यक्रमों के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होंगी। परीक्षाएं आनलाइन के साथ बहुविकल्पीय होंगी।
प्राविधिक शिक्षा सचिव आलोक कुमार ने बताया कि अंतिम सेमेस्टर की सभी विषयों की परीक्षाएं 25 जुलाई तक पूरी करने और द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षाएं 26 जुलाई से शुरू करने का निर्देश दिया गया है। सभी परीक्षाएं 31 जुलाई तक समाप्त होेंगी। ऐसे में यह कोर्स विद्यार्थियों के लिए लाभकारी होगा। विद्यार्थी सुविधानुसार पढ़ाई कर सकते हैं। प्रश्न बैंक को पढ़ने की बाध्यता नहीं है। सभी प्रधानाचार्यो को निर्देश दिया गया है कि वे सेमेस्टर परीक्षा का कोर्स 20 जुलाई तक हर हाल में पूरा करा लें। ऐसे में यह कोर्स विद्यार्थियों व शिक्षकों को राहत दे सकता है।