करोड़ों रुपये से होगा मेरठ शहर की सड़कों का कायाकल्प, इन 11 सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर जारी

harshita's picture

RGA न्यूज़

मेरठ शहर की सड़कों का कायाकल्प ।

15वें वित्त के तहत मेरठ की 11 सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर जारी। लंबे समय से उद्यमी सड़क व नाली निर्माण की लगा रहे गुहार। सड़क के साथ-साथ नालियां भी बनेंगी और इंटरलाकिंग टाइल्स भी लगेगी ।

मेरठ, औद्योगिक क्षेत्र और शहर की गांधी आश्रम रोड समेत कुल 11 सड़कों का कायाकल्प नगर निगम करेगा। सड़क के साथ-साथ नालियां भी बनेंगी और इंटरलाकिंग टाइल्स भी लगेगी। 15वें वित्त आयोग में स्वीकृति करीब 17.12 करोड़ के कार्यों के टेंडर निर्माण अनुभाग ने जारी कर दिए हैं, जो छह जुलाई को खुलेंगे।

उद्योगपुरम औद्योगिक क्षेत्र में एक्यूरेट ग्लास से स्टैग इंडस्ट्रीज तक, स्टैग इंडस्ट्रीज से इंडियन क्रोम साइंस लि. तक करीब 360 मीटर लंबी और 18 मीटर चौड़ी सड़क निर्माण, नाली और इंटरलाकिंग कार्य किया जाएगा। दिल्ली रोड पर मोहकमपुर औद्योगिक क्षेत्र फेस-एक मोहकमपुर एनक्लेव में तिरुपति होटल से पावर स्टेशन तक व पावर स्टेशन से बालाजी स्टील तक व प्रवीन बैट्री से महेश वाटिका, पंचवटी प्रयोगशाला होते हुए ओसवाल रबर तक और संपर्क मार्ग बनाए जाएंगे।

करीब 960 मीटर लंबी और 12 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण होगा। मोहकमपुर स्पोर्ट कांप्लेक्स में इलेक्ट्रो इंजीनियर्स से शंकर डेयरी उद्योग तक और संपर्क मार्ग का निर्माण किया जाएगा। करीब 703 मीटर लंबी और 12 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी।

ये सड़कें भी बनेंगी

-वार्ड 60 में गांधी आश्रम चौराहे से महापौर कार्यालय के सामने से होते हुए आबूनाला एक की पुलिया तक सड़क।

-वार्ड 60 में आबूनाला एक की पुलिया से सम्राट हैवेंस होटल तक सड़क व नाला पटरी निर्माण।

-नूर नगर चौराहे से अंजुम पैलेस तक सड़क, रोड पटरी व इंटरलाङ्क्षकग निर्माण।

-फतेहउल्लापुर मुख्य मार्ग पर लक्खीपुरा गली नंबर 26 से शिव मंदिर तक सड़क।

 

-रोहटा रोड मुख्य सड़क के दोनों ओर रोड पटरी व इंटरलाङ्क्षकग काम।

-श्यामनगर मुख्य मार्ग पर नाज क्राकरी से दिलशाद गार्डन तक सड़क।

-कुटी चौराहे से गुरु हरिकिशन स्कूल तक सड़क, रोड पटरी व इंटरलाङ्क्षकग टाइल्स का काम।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.