उत्तराखंड में मंत्री रेखा आर्या ने नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना से मुलाकात कर पीलीभीत बाइपास से मंदिर मोड पर वनखंडीनाथ के नाम से भव्य द्वार का निर्माण कराने की मांग की है।...
RGA न्यूज उत्तर प्रदेश
बरेली। पीलीभीत बाइपास पर स्थित सुरेश शर्मा नगर चौराहा का नाम जल्द बदल सकता है। यह चौराहा जल्द वनखंडीनाथ चौराहा के नाम से जाना जाएगा। इसके लिए उत्तराखंड की महिला कल्याण एवं बाल विकास, पशुपालन और मत्स्य विकास मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रेखा आर्या पिछले दिनों लखनऊ जाकर उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना से मिलीं थीं। इस दौरान उन्होंने पीलीभीत बाईपास से मंदिर मोड पर वनखंडीनाथ के नाम से भव्य द्वार का निर्माण कराने, चौराहा पर गोल चक्कर का निर्माण कराने, मंदिर में शिवगंगा तालाब का सौंदर्यीकरण कराने, जोगीनवादा रामलीला मैदान की ऊंची चाहरदीवारी कराने जैसी कई मांगें की गई थीं। बता दें कि प्राचीन वनखंडीनाथ मंदिर का शिवभक्तों के लिए विशेष महत्व है। यहां लगने वाली रामलीला में हर दिन हजारों लोगों की भीड़ उमड़ती है। सावन में मंदिर पर सोमवार को पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में भक्त जुटते हैं।