RGA न्यूज़
विधायक से वीडियो कॉल पर हुई अश्लील हरकत,
लोहावट विधायक को एक युवक ने वीडियो कॉल कर अश्लील हरकत का स्क्रीन शॉट लेकर ब्लैकमेल करने का प्रयास किया। इस पर विधायक ने पुलिस में इन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दो लोगों को पकड़ा।
जोधपुर, जोधपुर जिले के लोहावट विधानसभा से विधायक किशनाराम बिश्नोई के साथ वीडियो कॉल पर अश्लील हरकत का स्क्रीन शॉट वायरल कर ब्लैकमेलिंग का प्रयास मेंं दो युवकों को पकड़ा है। दोनों स्थानीय युवक बताए जा रहे है, जिन्होंने ब्लेकमेलिग की नीयत से ही काल किया था। घटना वैसे तो एक महीना पहले हुई थी, लेकिन इस घटना के बाद उनके परिवार तथा उनके यहां कार्यरत कर्मचारियों को युवकों द्वारा लगातार फोन किया जा रहे था। युवक उन्हें ब्लैकमेल करने का प्रयास कर रहा था जिसके बाद उन्होंने उसके नम्बर पुलिस को दे दिए।
पुलिस ने शिकायत मिलने के साथ ही युवकों को। पकड़ लिया जिसके बाद इनको कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। लोहावट विधायक को एक युवक ने वीडियो कॉल कर अश्लील हरकत का स्क्रीन शॉट लेकर ब्लैकमेल करने का प्रयास किया। इस पर विधायक ने पुलिस में इन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दो लोगों को पकड़ा। इस वीडियो कॉल की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल लोहावट विधायक किशनाराम ने बताया कि वे अपने मोबाइल पर आने वाली सभी कॉल खुद अटैंड करते हैं। ऐसे में महीने भर पहले एक रात को किसी का वीडियो कॉल आया था।
उन्होंने बताया कि युवक ने बात करते- करते अचानक अश्लील हरकत की। जब तक वह फोन काटते तब तक युवक ने स्क्रीन शॉट ले लिया। विधायक ने इसे सामान्य घटना समझकर इस पर विशेष ध्यान नहीं दिया, लेकिन इस घटना के बाद उनके परिवार तथा उनके यहां कार्यरत कर्मचारियों के पास युवक लगातार फोन कर रहे थे। लोहावट थानाधिकारी इमरान खान ने बताया कि विधायक की शिकायत पर इस मामले में आरोपी रामनिवास विश्नोई तथा मनीष विश्नोई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें कोर्ट के समक्ष पेश किया जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया ।
शौक पूरा करने के लिए दोस्तों के साथ मिलकर मां के ही गहने किये चोरी
जोधपुर में कलयुगी बेटे ने अपने शौक पूरे करने के लिए अपनी ही मां के गहने दोस्तो के साथ मिल कर चुराए और बेच दिए। कलयुगी बेटे और उसके बिगड़ैल बेटे के खिलाफ पिता ने ही चोरी का मामला दर्ज कराया है । जोधपुर के मगरा पूंजला स्थित राजीव गांधी कॉलोनी निवासी हनुमानराम विश्नोई ने मंडोर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका बेटा दिलखुश अपने तीन दोस्तों दिनेश, महिपालसिंह व अशोक के साथ मिलकर मेरे घर से पांच तोला वजनी सोने की रखड़ी चुरा कर ले गया। इसके अलावा कुछ नगदी भी गायब है। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
बताया जा रहा है कि युवक को नशे की लत लगी हुई है । ऐसे में अपने दोस्तों के साथ नशे का शौक पूरा करने के लिए उसने करीब ढाई लाख रुपए मूल्य की अपनी मां की सोने की रखड़ी चुरा ली और बाजार में औने पौने दाम में बेच दिया।