RGA न्यूज़
मंदिर की जमीन पर कब्जा करने वालों को खदेड़
आगरा, बाह के कस्बा जरार के पास मुख्य मार्ग पर स्थापित प्राचीन हनुमान मंदिर की जमीन पर कब्जा करने वालों को पुलिस व प्रशासन ने खदेड़ दिया।
बाह-आगरा मार्ग पर जरार व धोबई गांव के बीच प्राचीन हनुमान मंदिर के पास खाली पड़ी है। जहां हवन कुंड बना हुआ है और पेड़-पौधे लगे हुए हैं। मंदिर के पास की जमीन का कुछ लोगों ने बैनामा करा लिया है। बैनामा कराई हुई जमीन के रास्ते के लिए बुधवार को मंदिर की जमीन पर कब्जा करना शुरू कर दिया। इससे हवन कुंड क्षतिग्रस्त होने का खतरा देख लोगों ने पुलिस व प्रशासन को जानकारी दी। इसका तुरंत संज्ञान लेते हुए तहसीलदार राजू कुमार व एसआई गंगा प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर कार्य रुकवाया। पुलिस व प्रशासन ने कब्जा करने के लिए प्रयोग की जा रहे ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर लिया। लोगों का कहना है कि जिस जगह रास्ता बनाया जा रहा है। उससे मंदिर दो भाग में बट जाएगा। रास्ते वाली जमीन मंदिर की है। उन्होंने कहा कि अगर मंदिर की जमीन पर दोबारा कब्जे का प्रयास किया गया तो आंदोलन होगा। जल्द तालाबों की सफाई का काम पूरा करने के दिए निर्देश