फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 1.60 लाख रुपये लूटे

harshita's picture

RGA न्यूज़

फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 1.60 लाख रुपये लूटे

शमसाबाद के गढ़ी जहान सिंह मोड़ के पास पल्सर सवारों ने की वारदात पुलिस बोली घटना संदिग्ध जांच के बाद सामने आएगी असलियत

आगरा:- पल्सर सवार बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से 1.60 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पीड़ितों ने थाना शमसाबाद में तहरीर दी है। पुलिस इसे संदिग्ध मानकर कर्मियों से पूछताछ में जुटी है।

कागारौल के खेरिया, नगला भगत निवासी नरेंद्र एक बैंक के फाइनेंस कर्मचारी हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को वे अपने साथी श्रीओम शर्मा निवासी धौलपुर के साथ नवादा और खेड़ा गांव से 1.60 लाख रुपये का कलेक्शन बैग में लेकर गढ़ी जहान सिंह मोड़ पर एक खोखे के पास खड़े थे। इसी दौरान पीछे से आए काली पल्सर सवार दो बदमाशों ने कैश से भरा बैग छीना और गढ़ी जहान सिंह की तरफ भाग निकले। कंट्रोल रूम को मिली सूचना पर एसपी पूर्वी अशोक वेंकट के. और एसओ शमसाबाद राजकुमार गिरि पहुंच गए। एसओ का कहना है कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। नरेंद्र और प्रत्यक्षदर्शी के बयानों में अंतर है। जांच के बाद असलियत सामने आएगी। फाइनेंस कर्मी और प्रत्यक्षदर्शी के बयानों में अंतर

पूछताछ में नरेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह श्रीओम के साथ खोखे पर खड़ा था। तभी पीछे से आए बदमाश कैश से भरा उनका बैग छीनकर भाग गए। वहीं एक प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस से कहा कि खोखे के पीछे खेत में चारपाई पर दो से अधिक लोग बैठे थे। उन्होंने दो लोगों को बाइक से बैग लेकर जाते हुए तो देखा लेकिन नरेंद्र का शोर नहीं सुना। खोखा संचालक ने भी शोर मचाने की बात से इन्कार किया है। टेंपो में सवार महिला ने उड़ाया सोने का पेंडल, बरामद

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.