राज्य महिला आयोग ने लिया संज्ञान तो मचा हड़कंप, पुलिस ने एक माह बाद दर्ज किया नाबालिग से दुष्कर्म का मामला

harshita's picture

RGAन्यूज़

 

पुलिस ने एक माह बाद दर्ज किया नाबालिग से दुष्कर्म का मामला

बहेड़ी में एक नाबालिग से दुष्कर्म हुआ मगर उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। एक माह तक पीडि़ता की मां अफसर व दफ्तरों के चक्कर काटती रही। जब महिला आयोग ने मामले का संज्ञान लिया तो पुलिस ने कार्रवाई की।

बरेली, बहेड़ी में एक नाबालिग से दुष्कर्म हुआ, मगर उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। एक माह तक पीडि़ता की मां अफसर व दफ्तरों के चक्कर काटती रही। जब महिला आयोग ने मामले का संज्ञान लिया तो पुलिस ने कार्रवाई की। यह मामला थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां एक नाबालिग की मां को दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए राज्य महिला आयोग का दरवाजा खटखटाना पड़ा।

महिला के अनुसार 23 अप्रैल को वह पति के साथ खेत पर काम करने गई थी। उसकी नाबालिग बेटी घर पर अकेली थी। जब वह लौटकर घर आई तो देखा उसकी नाबालिग बेटी लहूलुहान हालत में बेहोश पड़ी है। बेटी को उठाकर पूछने पर उसने बताया की उनकी गैरमौजूदगी में सितारगंज थाना क्षेत्र केगांव नई बस्ती निवासी आसिफ चाकू लेकर उसके घर में घुस आया।

नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। मामले में उसने पुलिस से शिकायत की, मगर पुलिस ने जांच करना भी उचित नहीं समझा। राज्य महिला आयोग द्वारा संज्ञान लेने पर बुधवार को पुलिस ने आरोपित आसिफ के खिलाफ दुष्कर्म व पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।

मामले में महिला का विपक्षी से पहले से विवाद चल रहा है। पेशबंदी के तहत आरोप लगाना सामने आया था। इसलिए मामले की जांच की जा रही थी। मामले में मुकदमा कायम कर निष्पक्ष विवेचना के आदेश दिए गए हैं। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.