धियाना में छह वर्षीय भतीजी से चाचा ने अकेला पाकर की छेड़छाड़, मां ने थाने में दर्ज करवाई शिकायत

harshita's picture

RGAन्यूज़

छह वर्षीय भतीजी के साथ गलत तरीके से छेड़छाड़ की। (सांकेतिक तस्वीर)

शहर में अपनी छह वर्षीय भतीजी के साथ गलत तरीके से छेड़छाड़ करना चाचा काे भारी पड़ गया। बच्ची ने सारी बात अपने परिवार वालों को बताई तो थाना सदर की पुलिस को मामले की शिकायत दर्ज करवाई गई

लुधियाना। शहर में अपनी छह वर्षीय भतीज के साथ गलत तरीके से छेड़छाड़ करना चाचा काे भारी पड़ गया। बच्ची ने सारी बात अपने परिवार वालों को बताई तो शिकायत थाना सदर की पुलिस को दर्ज करवाई गई। पुलिस ने बच्ची की मां के बयानों पर गांव नारंगवाल खुर्द निवासी हरपाल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। शिकायतकर्ता बच्ची की मां ने बताया कि आरोपित उसका देवर हैं।

 एक साल पहले भी की थी गलत हरकतें

करीब एक साल पहले भी उसने उसकी छह वर्षीय बेटी से गलत हरकतें की थी। लेकिन उस समय उसके पति ने यह बात किसी को बताने से रोका था। आरोपित फिर भी बाज ना आया। 3 जून को आरोपित उसकी बेटी को अपने कमरे में ले गया और वहां उससे गलत तरीके से छेड़छाड़ की। बच्ची ने सारी घटना अपने परिवार को बताई। पुलिस ने आरोपित को नामजद कर जांच शुरू कर दी है। आराेपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उसे किसी भी कीमत भी बख्शा नहीं जाएगा।

ह भी पढ़ें-कार में 25 ग्राम हेरोइन लेकर जाता गिरफ्तार

एंटी स्मगलिंग सेल टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव रजा पुर स्थित सतलुज बांध पर दबिश देकर कार सवार तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 25 ग्राम हेरोइन तथा इलेक्ट्रानिक कंडा बरामद हुआ। आरोपित के खिलाफ थाना लाडोवाल में केस दर्ज करके छानबीन की जा रही है। उसे वीरवार अदालत में पेश किया जाएगा। इंस्पेक्टर यशपाल शर्मा ने बताया कि आरोपित की पहचान गांव नवां रजापुर निवासी स्वर्ण सिंह उर्फ बब्बी के रूप में

एएसआइ मेजर सिंह को बुधवार सुबह सूचना मिली थी कि आरोपित सतलुज बांध के पास अपनी स्विफ्ट कार में सवार होकर ग्राहकों को हेरोइन की डिलीवरी देने के लिए जा रहा है। सूचना के आधार पर दबिश देकर उसे काबू कर लिया गया। उसका नेटवर्क खंगाला जा रहा है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.