शनि के राशि परिवर्तन से समाप्त होगी इन राशियों पर से शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या

harshita's picture

RGAन्यूज़

शनि के राशि परिवर्तन से समाप्त होगी इन राशियों पर से शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या

Shani Ka Rashi Parivartan ज्योतिष गणना के अनुसार शनि ग्रह का प्रभाव एक राशि पर ढाई साल तक रहता है। ऐसे में आपको बताते हैं कि आखिर अभी किन-किन राशियों पर शनि का प्रभाव चल रहा है और किन राशियों को इससे मुक्ति मिलने वाली है

 : राशि पर शनि ग्रह का प्रभाव आते ही लोगों के मन में कई तरह की शंकाएं पैदा हो जाती हैं। हर किसी के मन में ये आशंका होती है कि कहीं शनि का अशुभ प्रभाव उनके जीवन पर तो नहीं पड़ेगा क्योंकि आमतौर पर शनि को परेशान करने वाला ग्रह माना जाता है। ऐसे में आपको बताते हैं कि आखिर अभी किन-किन राशियों पर शनि का प्रभाव चल रहा है और किन राशियों को इससे मुक्ति मिलने वाली है। साथ ही जिसकी राशि में शनि प्रवेश करने वाले हैं,

किन राशियों से हटेगी शनि की साढ़ेसाती

ज्योतिष गणना के अनुसार, शनि ग्रह का प्रभाव एक राशि पर ढाई साल तक रहता है। अभी धनु, मकर और कुंभ ऐसी राशियां हैं, जिन पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है और मिथुन तथा कन्या राशि पर ढैय्या, जिससे उनके जीवन में कुछ कष्ट और परेशानियां आती हैं। हालांकि ऐसे लोगों के लिए राहत की बात ये है कि शनि अगले साल की शुरुआत में ही राशि बदलने वाले हैं। ज्योतिष के अनुसार, शनि ने 24 जनवरी 2020 को मकर राशि में प्रवेश किया था। अगले साल 29 अप्रैल 2022 को शनि अपनी राशि बदल कर कुंभ में प्रवेश कर जाएंगे, जिससे धनु, मकर और कुंभ राशि वालों को इससे प्रभाव से मुक्ति मिलेगी। हालांकि कर्क और वृश्चिक दो ऐसी राशियां हैं, जिसपर शनि की ढैय्या शुरू हो जाएगी और मीन राशि वालों पर साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी।

शनि का प्रभाव कम करने के उपाय

जिन राशयों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है, उन्हें ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि शनि को न्याय का देवता माना जाता है। शनि कर्मों के हिसाब से ही लोगों को फल देते हैं। इसके साथ शनि के बुरे प्रभाव से बचने के लिए शनिवार को शनि मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाना काफी लाभदायक होता है। शनि के प्रभाव से बचने के लिए हनुमान जी की भी पूजा की जाती है क्योंकि हनुमान जी की पूजा से भी शनि स्वयं प्रसन्न होते हैं।

 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.