गुजरात में कोरोना संक्रमण के 138 नए मामले, एक्टिव केस 4807

harshita's picture

RGA न्यूज़

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 138 केस

गुजरात में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 138 नए मामले सामने आये और 3 संक्रमितों की 

मौत दर्ज की गई। राज्‍य में सक्रिय मरीजों की संख्‍या 4807 तक पहुंच चुकी है। अब तक गुजरात में दो करोड़ 34 लाख 57715 टीके लगाए जा चुके हैं।

अहमदाबाद,गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 138 केस सामने आए जबकि 3 और लोगों की कोरोना से मौत हो गई। राज्य में बुधवार को रिकॉर्ड 4 लाख 48153 लोगों को टीके लगाए गए। राज्य में अब तक दो करोड़ 34 लाख 57715 टीके लगाए जा चुके हैं। राज्य में है कोरोना से अब तक 10040 लोगों की मौत हो चुकी है अब तक 8 लाख 07911 लोग स्वस्थ होकर घर पहुंच गए हैं राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 4807 है।

राज्य के विविध महानगरों में कोरोना के केस इस प्रकार हैं अहमदाबाद महानगर पालिका में 29 केस एक की मौत, सूरत महानगर पालिका में 20 केस 0 की मौत, राजकोट 8,वडोदरा 8, जूनागढ़ महानगर पालिका 5, जामनगर 2, तथा भावनगर 2, गांधीनगर महानगर पालिका में 2 केस आए है। 

विभिन्न जिलों में कोरोना संक्रमण के केस प्रकार हैं सूरत 11, जूनागढ़ 8, वडोदरा 8, वलसाड 7, गिर सोमनाथ 4, कच्छ 3, नवसारी 3, अहमदाबाद 2, बनासकांठा 2, जामनगर 2, मेहसाणा 2, नर्मदा 2, आणंद, भरूच, दाहोद, देवभूमि द्वारका, गांधीनगर, पोरबंदर, साबरकांठा व तापी में कोरोना संक्रमण के 1-1 केस आए हैं। जबकि अमरेली, अरवल्ली, भावनगर, बोटाद, छोटा उदेपुर, डांग, महिसागर, खेड़ा, मोरबी, पंचमहाल, पाटण, राजकोट, सुरेंद्रनगर में पिछले 24 घंटे में कोरोना का एक भी केस दर्ज नहीं किया गया।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.