![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
निगम ने 200 किलो ग्राम पॉलीथिन की जब्त।
निगम ने वसूला 16000 रुपए जुर्माना ।
RGA न्यूज़ ब्यूरो गाजियाबाद
गाजियाबाद। पॉलीथिन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए शहर से लेकर जनपद में शहर और कस्बे में पॉलीथिन जब्त का अभियान जारी है। मंगलवार को नगर निगम ने 200 किलो पॉलीथिन जब्त करने के बाद टीमों ने16000 रुपए जुर्माना वसूला।
जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी के आदेश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत जिलेभर में पॉलीथिन जब्त करने की कार्रवाई अभी जारी है । मंगलवार को नगरायुक्त चंद्र प्रकाश सिंह के निर्देश पर निगम के सिटी जिन प्रभारी सुधीर कुमार शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम टीम द्धारा सिटी जॉन अंतर्गत आने वाली अनाज मंडी ,नया गंज में पॉलीथिन जब्ज करने की कार्रवाई की गयी ।
निगम टीम द्धारा 200 किलो ग्राम पॉलीथिन जब्त की गयी।
साथ ही निगम टीम ने पॉलीथिन का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों से 16000 रूपये जुर्माना भी वसूल किया गया ।