![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/24_06_2021-gamada_21768373.jpg)
RGAन्यूज़
ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथारिटी (गमाडा) कार्यालय। फाइल फोटो
अब गमाडा ने उक्त लोगों को असल दस्तावेज जमा करवाने का एक और मौका दिया है। लोगों के दस्तावेज जमा होने के बाद गमाडा अगली कार्रवाई करेगा। इस दौरान स्क्रीनिंग कमेटी सभी दस्तावेजों की पड़ताल करेगी। ऐसे में जिन लोगों के दस्तावेज नहीं होंगे उनके प्लॉट रद कर दिए जाएंगे।
ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथारिटी (गमाडा) ने ईको सिटी-2 अलॉटियों को बड़ी राहत दी है। ईको सिटी-2 में 289 रिहायशी प्लॉटों की योजना 7 दिसंबर, 2020 में निकाला गई थी। लोगों को 24 मार्च, 2021 तक अपने दस्तावेज गमाडा में जमा करवाने थे। लेकिन इसी बीच कोरोना की दूसरी लहर आ गई थी, इस कारण बहुत से लोग अपने दस्तावेज जमा करवाने से रह गए थे। जब लोगों को इस बारे पता चला तो काफी देर हो गई थी। इसके बाद काफी संख्या में लोग गमाडा में पहुंचे। मामला गमाडा की तरफ से उच्च अधिकारियों को भेजा गया।
अब गमाडा ने उक्त लोगों को असल दस्तावेज जमा करवाने का एक और मौका दिया है। लोगों के दस्तावेज जमा होने के बाद गमाडा अगली कार्रवाई करेगा। इस दौरान स्क्रीनिंग कमेटी सभी दस्तावेजों की पड़ताल करेगी। ऐसे में जिन लोगों के दस्तावेज नहीं होंगे, उनके प्लॉट रद कर दिए जाएंगे। गमाडा के पास लोगों 30 जून तक अपने दस्तावेज गमाडा में जमा करवाने होंगे। यह दस्तावेज पुडा भवन स्थित सिंगल विंडो में जमा करवाए जाएंगे।
गमाडा ने साफ कहा है कि इसके बाद किसी को कोई मौका नहीं दिया जाएगा। इसके बाद गमाडा की ओर से अपनी अगली कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। गमाडा की ओर से ईको सिटी-2 में 200 से लेकर 2000 वर्ग गज तक के प्लाटों की योजना निकाली गई थी। गमाडा इको सिटी के बाद अपने नए एरोपोलिक्स को लेकर तेजी से काम कर रहा है। इसको विकसित करने का काम दिल्ली की एक कंपनी को दिया गया है। जल्द ही इस को लेकर काम शुरू हो जाएगा।