
RGANews
पानीपत - गोमुख और हरिद्वार से आने वाले कांवड़ियों का तांता लगा है। कंधे पर कांवड़ में गंगाजल लेकर बोल बम के जयकारे लगा रहे हैं। डाक कांवड़िये भी साथ में चल रहे हैं।
पानीपत में बबैल नाके से लेकर जीटी वाया असंध नहर तक कावंड़ियों की सुरक्षा के लिए दर्जनों पुलिस बल तैनात हैं। संजय चौक पर कांवड़ियों को पास कराने के लिए कट खोल दिया गया है। हरिद्वार से कांवड़ में माता पिता को बिठा कर ला रहे तेजबीर और सपन भी श्रवण कुमार का रोल अदा कर रहे हैं। बुधवार को रात भर यह सिलसिला चलेगा। कांवड़िए बृहस्पतिवार को शिवरात्रि पर मंदिरों में जलाभिषेक करेंगे। गोहाना निवासी मनीष और पवन गोमुख 16 वर्षों से कांवड़ लेकर आ रहे हैं।मनीष ने बताया कि गोमुख से आने में रिस्क है। 15 दिन यहां आने में लग जाता है। हरिद्वार से तीन-चार दिन में पानीपत पहुंच जाते हैं।पवन ने बताया कि गोमुख में एक कप चाय 25 रुपये मिलता है। रास्ते में आने-जाने में कोई ज्यादा परेशानी नहीं हुई। यमुना पुल से लेकर पानीपत तक 50 से ज्यादा शिविर जगह जगह लगाए गए हैं। इन शिविरों में कांवड़िये आकर ठहरते हैं।