![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/23_06_2021-vaccination1619084194622_21764765_0.jpg)
RGA न्यूज़
सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा प्रशासन से वैक्सीनेशन कैंप की मांग की गइ थी।
प्रशासन की ओर से अब जगह- जगह पर वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं। शुक्रवार को सदर बाजार में भी कैंप लगाकर व्यापारियों को वैक्सीन लगनी थी लेकिन वैक्सीन न मिलने के कारण कैंप को स्थगित करना पड़ा।
आगरा, कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। ऐसे में प्रशासन की ओर से अब जगह- जगह पर वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं। शुक्रवार को सदर बाजार में भी कैंप लगाकर व्यापारियों को वैक्सीन लगनी थी, लेकिन वैक्सीन न मिलने के कारण कैंप को स्थगित करना पड़ा।
सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा प्रशासन से सदर बाजार के व्यापारियों के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगवाने की मांग की गई थी। इसके बाद प्रशासन ने शुक्रवार को कैंप लगाने की सहमति दे दी थी। ऐसे में एसोसिएशन की ओर से ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों को वैक्सीन लगवाने के लिए अपील की गई थी। सभी को मैसेज किए गए थे। मगर, शुक्रवार सुबह एसोसिएशन के पदाधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि वैक्सीन न मिल पाने के कारण कैंप नहीं लग पाएगा। ऐसे में आगे किसी और तिथि को वैक्सीन की उपलब्धता होने पर कैंप का आयोजन किया जाए। कैंप स्थगित होने पर एसोसिएशन ने सभी व्यापारियों को इसकी जानकारी दी। एसोसिएशन के सचिव अंकित गर्ग ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीन न मिल पाने के कारण कैंप स्थगित किया गया है। जल्द ही दोबारा कैंप लगवाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।