अलीगढ़ में नकली एनर्जी ड्रिंक व इंजेक्शन का पकड़ा जखीरा

harshita's picture

RGA न्यूज़

एक आरोपित को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस ने नकली गोलियों इंजेक्शन व एनर्जी ड्रिंक का जखीरा बरामद किया है। कानपुर पुलिस की जानकारी के आधार पर सासनीगेट थाना पुलिस ने यह कार्रवाई औषधि विभाग की टीम के साथ मिलकर की है। एक आरोपित को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है।

अलीगढ़़, सासनीगेट थाना क्षेत्र के ब्रह्मनपुरी इलाके में एक घर से पुलिस ने नकली गोलियों, इंजेक्शन व एनर्जी ड्रिंक का जखीरा बरामद किया है। कानपुर पुलिस की जानकारी के आधार पर सासनीगेट थाना पुलिस ने यह कार्रवाई औषधि विभाग की टीम के साथ मिलकर की है। एक आरोपित को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है।

ऐसे पकड़ा जखीरा

बीते दिनों लखनऊ में नकली दवाओं के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ था। इसमें कानपुर एसओजी की पड़ताल में सामने आया कि कारोबार के तार मेरठ, अलीगढ़ समेत कई जिलों से जुड़े हुए हैं। इसी आधार पर कानपुर की टीम अलीगढ़ आई। उनके साथ सासनीगेट थाने के इंस्पेक्टर गोङ्क्षवद बल्लभ शर्मा व औषधि इंस्पेक्टर हेमेंद्र चौधरी की टीम ने यहां ब्रह्मनपुरी इलाके में रहने वाले अशोक कुमार के घर पर छापा मारा। घर में ही मेडिकल स्टोर संचालित हो रहा था। यहां से बिना लाइसेंस के ताकत की दवाएं बनाई और बेची जा रही थीं। प्राथमिक जांच में ड्यूको ड्यूरेबल नाम की दवाएं व एनर्जी ङ्क्षड्रक नकली पाई गईं। पुलिस ने यहां से बड़ी मात्रा में ताकत की गोलियां, इंजेक्शन व एनर्जी ङ्क्षड्रक बरामद किया है। जब्त किए गए सामान को दो वाहनों में भरकर सासनीगेट थाने लाया गया। सीओ राघवेंद्र ङ्क्षसह ने बताया कि ब्रह्मनपुरी इलाके में छापा मारकर चार पेटियों में भरी नकली एनर्जी ङ्क्षड्रक बरामद की गई हैं। मौके से अशोक कुमार को हिरासत में लिया है। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.