हाथरस में 250 बिजली चोरों के खिलाफ लगाई चार्जशीट, डेढ़ साल के हैं आरोपित हैं सभी

harshita's picture

RGA न्यूज़

बिजली चोरी के आरोपितों पर लगातार सख्त कार्रवाई चल रही है।

बिजली चोरी के आरोपितों पर लगातार सख्त कार्रवाई चल रही है। बार-बार कहने पर शुल्क जमा करने और आरसी जारी होने के बाद आखिरकार बिजली चोरी निरोधक थाना की ओर से एेसे 250 लोगों के खिलाफ चार्जशीट लगा दी गई है

हाथरस, बिजली चोरी के आरोपितों पर लगातार सख्त कार्रवाई चल रही है। बार-बार कहने पर शुल्क जमा करने और आरसी जारी होने के बाद आखिरकार बिजली चोरी निरोधक थाना की ओर से एेसे 250 लोगों के खिलाफ चार्जशीट लगा दी गई है। वहीं अब तक 1050 लोगों द्वारा राजस्व जमा करने पर अंतिम रिपोर्ट(एफआर) लगा दी गई है। इन लोगों से विभाग को 1.5 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है।

दो साल पहले खुला था थाना

 बिजली चोरों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए सितंबर 2019 जनपद में ओढ़पुरा स्थित बिजलीघर परिसर में एकमात्र बिजली चोरी निरोधक थाना खोला गया था। इससे पहले बिजली चोरी के मामले इलाका के थानों में दर्ज होते थे। इलाका पुलिस ही रिपोर्ट दर्ज कर मामले निस्तारित कराती थी। थानों पर लंबित मामले कम करने के लिए यह व्यवस्था बनाई गई है। सितंबर 2019 से लेकर अब तक थाना की ओर से 250 लोगों के खिलाफ चार्जशीट लगा दी गई है। अब ये मामले कोर्ट के माध्यम से ही निस्तारित होंगे। वैसे थाना स्तर पर जुर्माना के साथ पैसा जमा करने पर अंतिम रिपोर्ट लगा दी जाती है।

1300 मामले हो चुके हैं निस्तारित

 जब से थाना खुला है तब से लेकर अब तक 1300 बिजली चोरी के मामले निस्तारित हो चुके हैं। इसमें 250 मामले चार्जशीट के माध्यम से और 1050 मामले शुल्क जमा कर निस्तारित किए गए हैं।

1.5 करोड़ मिला राजस्व : बिजली के आरोपित 1050 लोग एेसे हैं उन्होंने बिजली विभाग में शुल्क जमा कर उसकी रसीद दिखाकर बिजली चोरी निरोधक थाना में अपने केस निस्तारित कराए हैं। थाना की ओर से इन सभी लोगों की अंतिम रिपोर्ट लगा दी है। इनसे 1.5 करोड़ रुपये जमा कराए गए हैं।

बिजली चोरी के आरोपित लोगों से बार-बार शुल्क जमा करने के लिए कहा जाता है। जब जमा नहीं करते हैं तो उनकी आरसी जारी की जाती है। उसके बाद एक दो बार कहने पर अब चार्जशीट लगाई जा रही हैैं। जो जमा कर रहे हैं उनकी अंतिम रिपोर्ट लगा रहे हैं।

अवधेश सिंह जादौन, इंसपेक्टर, बिजली चोरी निरोधक थाना

382 लोगों के कनेक्शन काटे, 18 के खिलाफ एफआईआर

हाथरस : बिल जमा न करने वालों के खिलाफ बिजली विभाग का अभियान लगातार जारी है। गुरुवार को जनपद में शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अभियान चलाया गया। इस दौरान 382 कनेक्शन काटे गए। वहीं बिजली चोरी करने वाले 18 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इन पर सीधे तार डालकर और मीटर बाईपास कर बिजली का प्रयोग करने करने का आरोप है। एसई पवन अग्रवाल ने कहा कि लोग समय पर बिल जमा करते रहें। बिल जमा करने के लिए राशन डीलर और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की मदद ली जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने नजदीकी राशन डीलर व सीएससी पर बिल जमा कर सकते हैं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.