मिस यूनिवर्स व मिस इंडिया ब्रांड के नाम से भेजी जाती थी शराब

harshita's picture

RGA न्यूज़

अलीगढ़ में तैयार होने वाली नकली शराब की आपूर्ति मेरठ-मुजफ्फरनगर तक होती थी।

नकली शराब के भंडाफोड़ में अब हर दिन नए-नए मामले सामने आ रहे है। अलीगढ़ में तैयार होने वाली नकली शराब की आपूर्ति मेरठ-मुजफ्फरनगर तक होती थी। शराब माफिया यहां मिस यूनीवर्स व मिस इंडिया ब्रांड के नाम से देशी शराब तैयार कर वहां भेजते थे।

अलीगढ़, नकली शराब के भंडाफोड़ में अब हर दिन नए-नए मामले सामने आ रहे है। अलीगढ़ में तैयार होने वाली नकली शराब की आपूर्ति मेरठ-मुजफ्फरनगर तक होती थी। शराब माफिया यहां मिस यूनीवर्स व मिस इंडिया ब्रांड के नाम से देशी शराब तैयार कर वहां भेजते थे। इसमें मोटा मुनाफा होता है। महुआखेड़ा क्षेत्र में पकड़ी गई अवैश शराब फैक्ट्री में तैयार होने वाले माल के बाद इसका पर्दाफाश हुआ है।

यह है मामला

अलीगढ़ में जहरीली शराब प्रकरण ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है। पिछले एक महीने से पुलिस इस शराब को तैयार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। अब पिछले दिनों पुलिस ने थाना महुआखेड़ा क्षेत्र से अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी थी। इस फैक्ट्री में 25 हजार का ईनामी रामनिवास उर्फ राज समेत कई लोग पकड़े गए। यह सभी अवैध देशी शराब तैयार करते थे। पुलिस ने अवैध शराब बनाते हुए व शराब बनाने के उपकरण/सामग्री सहित गिरफ्तार किया था। इस फैक्ट्री से अलीगढ़ में सबसे ज्यादा बिकने वाली देशी शराब गुड इवनिंग ब्रांड के् अलावा मेरठ, मुजफ्फरनगर, हापुड़ सहित अन्य जनपदों में बिकने वाले ब्रांड मिस यूनीवर्स व मिस इंडिया देशी शराब भी अवैध रूप से तैयार की जाती थी। ऐसे में यह शराब माफिया यहां से ही मेरठ व मुजफ्फरनगर तक इसकी आपूर्ति करते थे। हालांकि, इस प्रकरण के भंडाफोड़ के बाद आबकारी निरीक्षकों की भूमिका पर सवाल खड़े होने लगे हैं। बिना विभाग की मिलीभगत के इतना बड़ा धंधे कैसे चल सकता है।

निरस्त होंगे माफिया के हैसियत प्रमाण पत्र

शराब माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है। इस प्रकरण से जुड़े सभी शराब माफियाओं के हैसियत प्रमाण पत्र निरस्त करने की तैयारी हो गई है। अनिल चौधरी, ऋषि शर्मा सहित अन्य के नाम से लाइसेंसी शराब दुकान भी संचालित करते थे। इन सभी के प्रमाण पत्र निरस्त किए जाएंगे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.