RGA न्यूज़
पिसावा क्षेत्र वालों को मिली वैसे ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड गई।
पिसावा क्षेत्र के गांव प्रेमपुर की बेटी निहारिका सिंह पुत्री ऋषिपाल सिंह ने वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनकर जिले का नाम रोशन किया है।बेटी के फ्लाइंग ऑफिसर बनने की सूचना जैसे ही पिसावा क्षेत्र वालों को मिली वैसे ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड गई।
अलीगढ़, पिसावा क्षेत्र के गांव प्रेमपुर की बेटी निहारिका सिंह पुत्री ऋषिपाल सिंह ने वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनकर जिले का नाम रोशन किया है।बेटी के फ्लाइंग ऑफिसर बनने की सूचना जैसे ही पिसावा क्षेत्र वालों को मिली वैसे ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड गई।फ्लाइंग ऑफिसर बनने के बाद पहली बार गांव पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा बेटी निहारिका का ढोल-नगाड़ों और फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया गया।
लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं
बेटी की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के प्रमुख समाज सेवी सेवानिवृत्त कमांडो ओपी सिंह व ग्रामीणों ने बेटी निहारिका व उनके पिता ऋषिपाल सिंह व माता सुनीता सिंह को बधाई दी। फ्लाइंग ऑफिसर बनी निहारिका का कहना है कि लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं है, बस सोच का अंतर है। इसलिए सभी माता पिता को लड़का-लड़की को एक समान मानते हुए लड़कियों को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए। निहारिका ने बताया कि उसने दिल्ली पुलिस में सेवारत अपने पिता से ही देश की सेवा करने की प्रेरणा ली और बचपन से ही निहारिका की इच्छा देश सेवा करने की थी।उन्होंने ने कॉलेज की पढ़ाई करने के बाद वायुसेना ज्वांइन कर ली थी।निहारिका सिंह को सेवानिवृत्त कमांडो ओपी सिंह ने पूरे क्षेत्र की तरफ से बधाई देते हुए कहा कि निहारिका ने न केवल गांव का बल्कि इलाके और जिला अलीगढ़ के साथ साथ प्रदेश का नाम भी रोशन किया है।समाज सेवी काशी तोमर शादीपुर ने कहा कि अब बेटियां देश में हर मुकाम को आसानी से छू रही है और उनके क्षेत्र का सौभाग्य है कि ग्रामीण आंचल की बेटी ने अपनी मेहनत और लग्न के दम पर इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है।इस अवशर पर अजय कोयल,रिंकू सिंह,पप्पन कोयल,मुनेंद्र अत्री,पवन अत्री,अजय नोहवार,राहुल ठेनुआ, तेजवीर सिंह आदि मौजूद रहे।