![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/20_06_2021-investigation_1_21756099_1.jpg)
RGA न्यूज़
शादी की सालगिरह पर पत्नी गई मायके तो पति ने दी जान
शादी की सालगिरह पर पत्नी के मायके चले जाने से खफा युवक ने गले में रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।युवक ने मरने से पहले घरवालों के लिए एक सुसाइड नोट छोड़ा है। जिसमें उसने पत्नी और सास को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।
बदायूं,शादी की सालगिरह पर पत्नी के मायके चले जाने से खफा युवक ने गले में रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक ने मरने से पहले घरवालों के लिए एक सुसाइड नोट छोड़ा है। जिसमें उसने पत्नी और उसकी मां को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। सुसाइड नोट पर युवक ने खून से अपने नाम के हस्ताक्षर भी किए है।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव मौजमपुर जहानाबाद गांव निवासी राजेश की एक साल पहले 25 जून 2020 को शहर के ही मुहल्ला नेकपुर की प्रियंका से शादी हुई थी। शुक्रवार को राजेश की शादी की साल गिरह थी, लेकिन इससे पहले गुरुवार को उसकी पत्नी मायके चली गई। इससे आहत होकर राजेश ने देर रात खुदकुशी ली। मरने से पहले राजेश ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है। सुसाइड नोट में लिखा है, सास के कहने पर उसकी पत्नी आए दिन मायके चली जाती थी।
करवाचौथ के दिन भी उसकी पत्नी मायके चली गई थी।।मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव और सुसाइड नोट कब्जे में ले लिया है। पुलिस खुदकुशी की जांच पड़ताल कर रही है। सिविल लाइंस इंस्पेक्टर संजीव शुक्ला ने बताया, युवक द्वारा खुदकुशी की गई है। सुसाइड नोट की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।