कानपुर में साइबर ठगों ने फैला रखा है जाल, नौकर भेजने का झांसा देकर कर रहे हजारों की ठगी

harshita's picture

RGA न्यूज़

कानपुर, घर की साफ-सफाई व खाना बनाने के लिए नौकर व नौकरानी आनलाइन ढूंढ़ना भी भारी पड़ रहा है। इंटरनेट पर गिद्ध की तरह मंडरा रहे साइबर ठग लोगों को शिकार बनाने में जुटे हैं। हाल ही में एेसे मामले सामने आए हैं, जिसमें ठगों ने फोन करके फ्लैट मालिकों से खाते में रकम जमा करा ली या खातों के ब्योरा लेकर रकम निकाल ली। पीड़ितों ने साइबर सेल में गुहार लगाई है। हालांकि अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।

यह है पूरा मामला: खलासी लाइन निवासी एक महिला मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती हैं। माता-पिता बुजुर्ग हैं और उनकी देखभाल के लिए उन्होंने कुछ दिन पहले आनलाइन जॉब व नौकर उपलब्ध कराने वाली कंसल्टेंसी कंपनी में रजिस्ट्रेशन कराया था। सोमवार को उनके पास फोन करके एक शख्स ने ब्योरा लिया और सुबह व शाम का खाना बनाने के लिए नौकरानी भेजने का झांसा दिया। इसके बाद खाते में 15 हजार रुपये जमा करा लिए। बाद में महिला फोन करती रही, लेकिन आरोपित का नंबर नहीं लगा। इसी तरह आर्यनगर निवासी एक कारोबारी ने भी फुलटाइम नौकरानी रखने के लिए गूगल पर सर्वेंट एजेंसी का नंबर ढूंढ़कर फोन किया था। कॉल रिसीव करने वाले ने उन्हें भी झांसा देकर एक महीने का एडवांस 12 हजार रुपये जमा करा लिए। दोबारा फोन करने पर आरोपित ने सिक्योरिटी मनी के रूप में और पैसे मांगे, तब पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाई। साइबर सेल प्रभारी रामौतार ने बताया कि तीनों मामलों की जांच की जा रही है। पीड़ित से मुकदमा लिखाने के लिए भी कहा गया है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.