![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20210622-WA0088.jpg)
कांग्रेश जिला अध्यक्ष ने देहात क्षेत्रों में किसानों के गेहूं ना तोले जाने और गेहूं क्रय केंद्र बंद होने पर क्रय केंद्र खोले जाने एवं तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया
RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर एमपी सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली _ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के बरेली जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के नेतृत्व में सभी कांग्रेसी डेलापीर स्थित मंडी सचिव के कार्यालय पर किसानों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन करने को निकले कांग्रेस जनों को शाहमत गंज चौराहे पर भारी पुलिस बल ने रोक लिया।
वहां पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी की इंस्पेक्टर से नोंक झोंक हुई ।
जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि यूपी में इस साल कुल उत्पादित गेहूं के मात्र 14% हिस्से की सरकारी खरीद हुई है।गांवों के क्रय केंद्र बंद हैं व किसानों से कम गेहूं खरीदा जा रहा है। कमरतोड़ महंगाई और कोरोना से जूझ रहे किसानों को खरीद में राहत देने व गेहूं खरीद की तिथि बढ़ाने को लेकर हम कांग्रेसी सचिव से मिलकर बताना चाहते कि गेहूं खरीद केंद्र को अभी बंद ना किया जाए ,और तिथि आगे बढ़ाई जाए।
जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि सरकार की गुंडागर्दी इतनी बढ़ गई है कि आम जनता अपने मन की बात भी नही कह सकती है, वह सिर्फ प्रधानमंत्री जी के मन की बात सुनती रहती है माननीय प्रधानमंत्री जी को जनता की और किसानों की मन की बात भी सुननी चाहिए किसान सात आठ महीनों से दिल्ली के बॉर्डर पर बेठे है,मगर सरकार किसानों की बात सुनना नही चाहती है।एक तरफ बिचौलियों का सरकार का सरंक्षण प्राप्त बिचौलियों का गेहूं तोला जा रहा है और भुगतान किया जा रहा और वहीं छोटे किसानों एवं मजोले किसानों की गेहूं के केंद्र बंद करने की तैयारी सरकार कर रही है।इसलिए कांग्रेस पार्टी सरकार से मांग करती है कि गेहूं क्रय केंद्र खोले रखे।
प्रवक्ता राज शर्मा ने कहा की सरकार सिर्फ गुंडागर्दी में उतर आई है,जनता से सरकार कोई लेना देना नही है ,सिर्फ दलालो को संरक्षण दे रही ,आज पुलिस के बल पर सरकार आने कारनामो को छुपा रही है,शांतिपूर्ण ढंग से भी मांग करने पर ये सरकार विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है,मगर कांग्रेस पार्टी इन दलालो के सरकार से जनता को जरूर छुटकारा दिलाएगी।
ज्ञापन देने बालों में जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, प्रवक्ता राज शर्मा ,कोषाध्यक्ष जुनेद हसन एडवोकेट, महासचिव जिया उर रहमान, सुनील मनचंदा, चेयरमैन इलियास अंसारी, डॉ मुदित प्रताप सिंह, अकरम सैफी, महावीर गुप्ता, मंजूर अंसारी, साहिब सिंह, ताहिर मिस्वा, फैयाज अहमद, आदित्य सिंह, सलमान क़ुरैशी,अली हसन, गुलाम मुस्तफा राशिद, माणिक गुप्ता, शक्ति शर्मा आदि लोग शामिल रहे