![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/18_06_2021-women_problem_21749158_0.jpg)
RGA न्यूज़
बुलंदशहर के एक गांव में घर में सो रही किशोरी को उठा ले गए थे कैंटर सवार।
बुलंदशहर में क्राइम की घटनाओं पर लगाम नहीं लग रहा है। थाना नरसेना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी गुरुवार की देर रात घर में मां के साथ सो रही थी। रात में कैंटर सवार दो युवक घर पर आए और जंगल में ले जाकर किशोरी संग दुष्कर्म किया।
बुलंदशहर, बुलंदशहर जिले के ऊंचागांव में गुरुवार की देर रात घर में सो रही किशोरी को दो कैंटर सवार अपहरण कर जंगल में ले गए। जंगल में सामूहिक दुष्कर्म करने की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान खेतों में मौजूद एक किसान ने पुलिस को सूचना कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में ले लिया। आरोपित गाड़ी में बैठे पुलिसकर्मियों को धक्का देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया है। पीड़िता पिता ने एक युवक को नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।
अंधेरे में भाग निकला आरोपित
थाना नरसेना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी गुरुवार की देर रात घर में मां के साथ सो रही थी। रात के दो बजे कैंटर सवार दो युवक उसके घर पर आए और उसका अपहरण कर जंगल में ले गए। जंगल में स्थित एक टयूब्वैल पर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। टयूब्वेल पर कैंटर खड़ी देख ग्रामीणों ने किसी अनहोनी को लेकर नरसेना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। किशोरी का नाम पता पूछकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया। दोनों आरोपित युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और थाने ले जाने लगे। आरोप है कि पुलिसकर्मियों को धक्का देकर आरोपित अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
रातभर आरोपितों को खोजती रही पुलिस
थाने का तमाम फोर्स मौके पर बुला लिया गया और सारी रात जंगलों में आरोपित युवकों को तलाश करती रही। लेकिन आरोपित अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस मामले को दबाने में लगी रही और कैंटर को थाने ले आई। कैंटर में मौजूद कागजातों से मालिक का पता कर उसे फोन कर बुलाया गया है।
कैंटर छोडऩे की हुई सौदेबाजी
नरसेना थाना प्रभारी के सामने से अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म के आरोपित मौके से फरार हो गए और वह उन्हें खोजने के बजाए कैंटर मालिक को मौके पर बुलाकर उसे छोडऩे के लिए सौदेबाजी करते रहे। केंटर मालिक ने रसूकदारों से थाना प्रभारी को फोन भी कराए लेकिन तब तक घटना की चर्चाएं तेज हो चुकी थी।
इनका कहना है
रात में पुलिस गश्त कर रही थी दो युवक और एक किशोरी जंगल में मिले थे, किशोरी को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है और युवक कैंटर छोड़कर चले गए। मालिक को थाने बुलाया गया है। यदि कोई तहरीर आती है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। किशोरी का चिकित्सीय परीक्षण कराया जाएगा, पीडि़त की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। इस मामले की जांच की जाएगी।