![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20210611-WA0001_124.jpg)
RGA न्यूज़
बागपत राष्ट्रवंदना चौक गोलीकांड में छह के नाम।
राष्ट्रवंदना चौक पर हुए फायरिंग के मामले में चौकाने वाला राजफाश हुआ है। मुठभेड़ में पकड़े गए युवक को भेजा गया जेल शराब के विवाद में दोस्त बने दुश्मन। पुलिस की विवेचना में छह नाम उजागर हुए है।
बागपत, राष्ट्रवंदना चौक पर हुए फायरिंग के मामले में चौकाने वाला राजफाश हुआ है। शराब के विवाद में दोस्ती दुश्मनी में बदल गई। एक-दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गए। पुलिस की विवेचना में छह नाम उजागर हुए है। इनमें से एक आरोपित को पुलिस मुठभेड़ में पकड़ने के बाद शुक्रवार को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। अन्य आरोपित फरार है।
यह है मामला
बागपत नगर के राष्ट्रवंदना चौक पर दो पक्षों में गुरुवार सुबह झगड़ा हो रहा था। फलों की ठेली से केले खरीद रहे बुजुर्ग व्यक्ति समय ने युवकों को झगड़ा करने से मना किया तो एक युवक ने उन पर फायर झोंक दिया था। पेट में गोली लगने से बुजुर्ग घायल हुए थे। उनके दामाद शाहरुख ने बागपत कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपित बिजेंद्र उर्फ विजन निवासी बाघू को गिरफ्तार कर लिया था। घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद कराते समय आरोपित विजन ने पुलिस पार्टी पर फायर कर भागने का प्रयास किया था। पुलिस मुठभेड़ में आरोपित विजन को पकड़ा गया था। कोतवाली एसएसआइ संजय सिंह का कहना है कि मुठभेड़ में पकड़े गए आरोपित विजय को शुक्रवार को अदालत में पेश किया। उसको न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। केस की विवेचना में प्रकाश में आया कि दो भाई विजय, सज्जन के अलावा राम व रोहित निवासीगण ग्राम अहैड़ा, शराब के ठेके के सेल्समैन अंकित तथा शिवम आपस में दोस्त थे। ठेके से बगैर रुपये दिए सेल्समैन अंकित से रोहित, शिवम व राम शराब लेते थे। इसको लेकर तीनों युवकों का अंकित से विवाद हो गया था। इससे अंकित ने अपने साथी विजन व सज्जन को अवगत कराया। इसी को लेकर युवकों की दोस्ती, दुश्मनी में बदल गई। एसएसआइ का कहना है कि फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।