RGA न्यूज़
रोज शिकायतें आती हैं, लेकिन पुलिस भी असहाय है।
बहादुरगढ़ में जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन सतीश छिकारा का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया। उनके मित्रों से पैसे मांगे गए। ऐन वक्त पर कई मित्रों ने पैसे डालने से पहले उनके पास फोन करके पूछा लिया। रोज ऐसे मामले सामने आ रहे हैं।
बहादुरगढ़। साइबर ठगी को अंजाम देने वाले शातिरों ने इन दिनों इंटरनेट मीडिया के जरिये जाल बिछाया हुआ है। रोजाना किसी न किसी का फेसबुक अकाउंट हैक किया जा रहा है। उसके बाद फर्जी आइडी बनाई जा रही है। जिनके साथ ऐसा हो रहा है, वे टेंशन में आ रहे हैं। पुलिस को शिकायतें की जा रही है। मगर पुलिस के पास भी ऐसे मामलों का कोई समाधान नहीं है। एक तरह से पुलिस लोगों से ही सुरक्षा बरतने की नसीहत दे रही है।
ताजा मामला जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन सतीश छिकारा से जुड़ा। उनका फेसबुक अकाउंट हैक करके उनके मित्रों से पैसे मांगे गए। एन वक्त पर कई मित्रों ने पैसे डालने से पहले उनके पास फोन करके पूछा लिया तब उन्हें पता लगा कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक किया गया है। इसके बाद सतीश छिकारा ने मैसेज डाला कि कोई भी मित्र पैसे न डाले। उन्होंने पैसों की जरूरत का कोई भी मैसेज नहीं भेजा है। तब जाकर उनके परिचित इस तरह की ठगी से बचे।
पहले भी सामने आ चुके कई मामले
इससे, पहले भी ऐसे अनेक मामले सामने आ चुके हैं। रोजाना किसी न किसी के फेसबुक अकाउंट को हैक किया जा रहा है। कुछ लोगों के नाम व फोटो का इस्तेमाल करके उनका फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया जाता है। उसके बाद उनके मित्रों को ही फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जाती है। जिन्हें इस बारे में ज्यादा ज्ञान नहीं, वे पहले से फ्रेंड सूची में शामिल शख्स के नाम से आई दूसरी रिक्वेस्ट को भी स्वीकार कर लेते हैं।
सतर्कता में ही बचावः पुलिस
शहर थाना प्रभारी विजय कुमार का कहना है कि लोगों को इस बारे में सतर्क रहना चाहिए। जिन लोगों के पास पैसे मांगने का मैसेज आता है, उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए। किसी को भी इस तरह से पैसे न दें और न ही अपनी बैंक से जुड़ी कोई सूचना साझा करें।