![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/26_06_2021-fraud_21773622.jpg)
RGAन्यूज़
में भाई-बहन ने अपने अन्य साथी के साथ मिलकर लुधियाना के कारोबारी से 35 लाख रुपये ठग लिए। आरोपितों ने कारोबारी को पार्टनरशिप में बिज़नेस शुरू कर धोखे से ही 35 लाख उड़ा लिए थे
लुधियाना,भाई-बहन ने अपने अन्य साथी के साथ मिलकर लुधियाना के कारोबारी से 35 लाख रुपये ठग लिए। आरोपितों ने कारोबारी को पार्टनरशिप में बिजनेस शुरू कर धोखे से ही 35 लाख रुपये उड़ा लिए थे। पुलिस ने जीके विहार निवासी दविंदर कुमार की शिकायत पर नागपुर निवासी श्वेता शर्मा, उसके भाई राहुल शर्मा एवं एक अन्य आरोपी जतिन शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उक्त महिला ने किसी के माध्यम से उनसे जान पहचान बनाई और उसने पार्टनरशिप में बिजनेस शुरू करने की सलाह दी। शिकायतकर्ता ने पार्टनरशिप में बिज़नेस शुरू करने के लिए बैंक से 35 लाख रुपए का लोन हासिल कर निवेश किया, लेकिन आरोपित महिला ने अपने भाई एवं एक अन्य आरोपी के साथ मिलकर बिज़नेस बंद कर उसके साथ धोखाधड़ी की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गाैरतलब है कि कुछ दिन पहले विदेश भेजने का झांसा देकर नौसरबाजों ने पंजाब पुलिस के एएसआइ व महिला के साथ लाखों रुपये की ठगी कर ली थी। अब पुलिस ने उनके खिलाफ धोखाधड़ी व इमीग्रेशन एक्ट के तहत दो केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है। थाना दुगरी पुलिस ने पुलिस लाइंस निवासी एएसआइ सुखविंदर सिंह की शिकायत पर दुगरी फेस-3 स्थित आर्मी अपार्टमेंट्स निवासी दिवेश चावला के खिलाफ केस दर्ज किया था।
यह भी पढ़ें-चोरीशुदा वाहनों के साथ दो गिरफ्तार
थाना मेहरबान की पुलिस ने चोरीशुदा वाहनों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों में गांव सलेमपुर निवासी दलीप सिंह एवं सूरज कुमार शामिल हैं। जांच अधिकारी सुखविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि उक्त आरोपी वाहन चोरी करते हैं। नाके के दौरान बिना नंबर के बाइक एवं एक्टिवा समेत दोनों को रोक जांच की तो वाहनों के बारे कुछ बता नहीं सके। पुलिस ने जांच की तो वाहन चोरी के निकले। दोनों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है, ताकि अन्य चोरी के मामले पता चल सके।