पंजाबी फिल्म फूफड़ जी... में पोती के किरदार में नजर आएंगी लुधियाना की लावण्या मित्तल

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

बड़े बजट की पहली पंजाबी फिल्म सितंबर में होगी रिलीज। (जागरण)

18 जून से शूटिंग के चलते लावण्या बनूड़ में है और तीन जुलाई तक वहीं रहेगी। खास बात यह है कि फिल्म में वीनू ढिल्लो गुरनाम भुल्लर अनमोल वर्मा जैसमीन बाजवा हाॅबी धालीवाल व नेहा धीमान भी किरदार निभा रहे हैं।

लुधियाना]। शहर की नौ वर्षीय लावण्या मित्तल बड़े बजट की पंजाबी फिल्म फूफड़ जी में दिखेगी और फिल्म इसी साल सितंबर में रिलीज होने की उम्मीद भी है। जी स्टूडियोज और के कुमार की ओर से प्राेड्यूस की जा रही इस मूवी में लावण्या पोती के किरदार में दिखेगी। फिल्म के डायरेक्टर पंकज बत्रा है और फिल्म की शूटिंग इन दिनों बनूड़ में चल रही है। 18 जून से शूटिंग के चलते लावण्या बनूड़ में है और तीन जुलाई तक वहीं रहेगी। खास बात यह है कि फिल्म में वीनू ढिल्लो, गुरनाम भुल्लर, अनमोल वर्मा, जैसमीन बाजवा, हाॅबी धालीवाल व नेहा धीमान भी किरदार निभा रहे हैं।

अगली पंजाबी फिल्म के लिए इंग्लैंड भी जाएगी लावण्या

अग्र नगर की रहने वाली लावण्या मित्तल टैलेंट से भरपूर है। इस समय उसके पास एक अन्य पंजाबी फिल्म का भी आफर है जिसकी शूटिंग सितंबर 2021 में ही होगी और इसके लिए उसे इंग्लैंड जाना है। वहीं पंजाबी फीचर फिल्म सेल्फी में भी लावण्या किरदार निभा रही है जिसकी आधी शूटिंग हो चुकी है और कोरोना के चलते अभी बाकी शूटिंग रूकी है। इसके अलावा लावण्या छाेटी सी उम्र में ही 11 म्यूजिक एलबम भी कर चुकी है जिसमें नौ रिलीज हो चुके हैं और दो म्यूजिक एलबम मिट्ठी-मिट्ठी बारिश और एहसास जुलाई में रिलीज होने जा रहे है।

बनना है जज या आइएएस अधिकारी

शहर के बीआरएस नगर के सेक्रेड हार्ट स्कूल की कक्षा चौथी में पढ़ने वाली लावण्या ने बताया कि उसका सपना जज या आइएएस अधिकारी बनने का है। यहां तक फिल्मों में किरदार निभाने की बात है तो वह इसे पैशन के तौर पर देखती है जिससे उसका आत्मविश्वास बढ़ रहा है। ऐश्वर्या शिरोन को अपना रोल माडल मानने वाली लावण्या दो शाट फिल्में खंड खेड़ना और काश ऐसा होता कर चुकी है। लावण्या ने बताया कि डांसिंग, कैलीग्राफी और पेंटिंग करना उसके शौक है। पिता संजीव मित्तल का आटो पार्टस और ट्रांसपोर्ट का बिजनेस और मां कशिश मित्तल गृहिणी है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.