लुधियाना में शनिवार काे इन जगहों पर हाेगी वैक्सीनेशन, जानिए कहां

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

जिले में शनिवार को सेहत विभाग की ओर से 163 जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे।

Ludhiana Covid Vaccination Centers LIST लोग सुबह नौ से दाेपहर दो बजे तक वैक्सीनेशन कैंपों पर जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। जिन्होंने विदेश जाना है वह पासपोर्ट एयर टिकट व दूसरे दस्तावेजों को दिखाकर कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज सिविल अस्पतााल से लगवा सकते हैं

लुधियाना। : जिले में शनिवार को सेहत विभाग की ओर से 163 जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे। इनमें से 157 जगहों पर कोविशील्ड वैक्सीन और छह जगहों पर कोवैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगेगी। लोग सुबह नौ से दाेपहर दो बजे तक वैक्सीनेशन कैंपों पर जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। जिन्होंने विदेश जाना है, वह लोग पासपोर्ट, एयर टिकट व दूसरे दस्तावेजों को दिखाकर 28 दिन के बाद कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज सिविल अस्पतााल से लगवा सकते हैं।

 सेंटरों की सूची

कोविशील्ड वैक्सीन एपैरल एंड लाइंस जाालंधर बाईपास, यूपीएससी शिवपुरी, इवनिंग क्रिश्चिन स्कूल, सिविल अस्पताल, सिविल अस्पताल एआरटी सेंटर, अंबेदकर धर्मशाला बाबा थान सिंह चौक, आइपीएस संधू नगर, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल हैबोवल कलां, पोलीटेक्नीिक कालेज फार गल्र्स रिशी नगर, मेरिटोरियस स्कूल, गोल्डन पब्लिक स्कूल नजदीक पीपल चौक ग्यासपुरा, यूपपीएचसी भगवान नगर, यूपीएचसी ढोलेवाल, डीबीएम माडल हाई स्कूल मक्कड़ काॅलाेनी ग्यासपुरा, यूसीएची शिमलापुरी, यूपीएचसी मुरादपुरा, यूपीएचसी जनता नगर, जंजघर ट्रस्ट गली नंबर 25 कोट मंगल सिंह, सेक्रड डेल पब्लिक स्कूल गली नंबर 10 डबा कालोनी एटीआई रोड, यूपीएचसी दुगरी, यूपीएचसी अब्दुलापुर बस्ती, कम्यूनिटी सेंटर न्यू माॅडल टाउन, गवर्नमेंट आयुर्वेदिक अस्पताल माडल ग्राम, इएसआइ माॅडल अस्पताल, मिनी किंग बहादुरके रोड, डेफोडिल स्कूल, प्राचीन गाेशाला, राधा स्वामी सत्संग घर कैलाश नगर, यूपीएचसी सुभाष नगर, राधा स्वामी सत्संग घर टिब्बा राेड, धर्मशाला ट्रांसपोर्ट नगर, अर्बन एस्टेट फेस एक प्राइमरी स्कूल सुखदेव नगर, प्राइमरी स्कूल पीएचबी कालोनी, निष्काम पब्लिक स्कूल ईडब्ल्यूएस कालोनी, ज्याेति धर्मशाला गणेश नगर, सुधीर सेल्स चीमा चौक, यूसीएचसी जवददी, यूपीएचसी सनेत, गवर्नमेंट ब्वायज स्कूल जगराओं, सिविल अस्पताल जगराओं, सिविल अस्पताल खन्ना, लेडी अस्पताल खन्ना, माडल टाउन डिस्पेंसरी, सिविल अस्पताल जगराओं, गवर्नमेंट ब्वायज स्कूल समराला, जीएसएसएस स्कूल माछीवाड़ा (लड़कियां), एसटी कोटेक्स इराक, शिवा टू भट्टियां, जीपीएस लखोवाल खुर्द (एविएर स्कूल टीचर), आहूजा फैक्टरी राहों रोड माछीवाड़ा,एचडब्ल्यूसी भुट्टा,डीएमसी पोहिड़, लांडरां, कुबा, ओटाला, तमकोदी, दिलवान, मनुपुर,दयालपुरा,बंब,हठूर, मल्हा, कमालपुरा,डल्ला,देहरका,पब्बियां,बीर गागरा,कोठे रहल्लान,मलकी,सिधवान खुर्द,कुला,कोठे शेर जंग, गूड़े,काउंके कलां, ढिल्लों मोहल्ला समराला, बेहलोलपुर रोड समराला, हिम्मत नगर समराला, डब्बी बाजार समराला, आईटीआई एरिया समराला,वीवाकेम इंडस्ट्री रायकोट, राधा स्वामी सत्संग घर रायकोट नें वैक्सीन लगेगी।

इसके अलावा नगर कौंसिल आफिस रायकोट, सिविल अस्पताल रायकोट, पीएचसी पुडै़ण, एचडब्ल्यूसी बुुजुरग,पीएचसी सवददी कलां,एचडब्ल्यूसी शेरपुर कलां,एचडब्ल्यूसी भुंदरी, एपी रिफाइनरी टप्पर,एचडब्ल्यूसी गिद्दरविंडी,एचडब्ल्यूसी पंडोरी,सीएचसी सिधवांबेट,पीएचसी हंबड़ा,एचडब्ल्यूसी बेर कलां,एचडब्ल्यूसी पंढेर खेडी़,एचडब्ल्यूसी टिम्बरवाल,एचडब्ल्यूसी कुलारी,एचडब्ल्यूसी खुल्ली खुर्द,एचडब्ल्यूसी शेखा,एचडब्ल्यूसी बाबरपुर,एचडब्ल्यूसी सिहादाऊद,सीएचसी मलौद,मोबाइल कैंप सेंट्रल पार्क मॉडल टाउन,नेशनल कालेज फॉर वूमैन माछीवाड़ा,ढोलन,मीरपुर हांस, एचडब्ल्यूसी हिसोवाल,पीसीटीई बद्दोवाल,एचडब्ल्यूसी बुर्ज हरि सिंह,एचडब्ल्यूसी मुल्लांपुर,पीएचसी बसियां,एचडब्ल्यूसी जोर्रान,राधास्वामी सत्संग घर लोहारा, बोन ब्रेउ हैरां, राधा कृष्णा मंदिर गली नंबर दो सरपंच कालोनी, समाज कल्याण समिति 180 गणेश नगर मुंडिया खुर्द, नाहर स्पिनिंग मिल चीमा चौक, एचडब्ल्यूसी अयाली खुर्द, एचडब्ल्यूसी जसिसयां, एचडब्ल्यूसी बीरमी, एचडब्ल्यूसी बग्गा खुर्द, एचडब्ल्यूसी भटिटयां बेट,रेड रोज स्कूल जगीरपुर, गांव भामियां कलां, राधा स्वामी सत्संग घर गौंसगढ़,संत निरंकारी भवन झांडे, एचडब्ल्यूसी बिंजाला,एचडब्ल्यूसी सहौली,जीएचसी कॉलेज सुधार,पीर दरगाह जंगपुर,एससी मोही,सीएचसी पक्खाेवाल, गांव जंडी,गांव जस्सोवाल,पीएचसी कालाखी,गांव धुलकोट,गांव गुज्जरवाल,गांव मेहमा सिंह वाला,सब सेंटर फुलांवाल,गांव मिनी छपार,गांव ताजपुर,एनेक्सी हाल साहनेवाल,नेक्सो लिमिटेड कोहरा माछीवाड़ा रोड,एचडब्ल्यूसी धांधरा, कंगारू साहनेवाल में लगेगी।

इन जगहों पर लगेगी कोवैक्सीन

-राधा स्वामी सत्संग घर कैलाश नगर

- निष्काम पब्लिक स्कूल ईडब्ल्यूएस काॅलोनी

-यूसीएचसी सीएस कांप्लेक्स

- यूसीएचसी भगवान नगर

-यूपीएचसी माॅडल टाउन

-यूपीएचसी सनेत में कोवैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगेगी।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.