पंजाब डायर्स एसोसिएशन के चुनाव आज, कई दिनों की कशमकश आज होगी खत्म

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

सबसे अधिक वोट लेने वाले 12 विजेताओं में सात डायरेक्टर एवं पांच होंगी एग्जीक्यूटिव सदस्य। (सांकेतिक तस्वीर)

चुनावों में 24 उम्मीदवार अपना भाग्य अज़मा रहे हैं। चुनाव में ताजपुर रोड के 102 डाइंग यूनिट्स वोट करेंगे। हर डाइंग यूनिट 12 पोस्ट के लिए 12 वोट डालेगा। जिन 12 उम्मीदवारों को सबसे ज़्यादा वोट मिलेंगे वह विजेता घोषित होगा

लुधियान Punjab Diars Association Poll : पंजाब डायर्स एसोसिएशन का आपसी तनाव आज शाम तक चुनाव प्रक्रिया के बाद समाप्त हो जाएगा।ज्ञात हो कि पिछले कई दिनों से डायरेक्टरों की खींचतान चर्चा का विषय बनी हुई है और एक दूसरे को गलत साबित करने के लिए डायरेक्टर ब्यानबाजी से लेकर डायरेक्टर को हटाने तक की प्रयास करते रहें है। ऐसे में अब चुनाव के माध्यम से इस समस्या का समाधान हो जाएगी।24 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। आज होने वाले चुनावों के बाद नई टीम की घोषणा होगी। इसको लेकर हर सदस्यों को 12 वोटें डालनी होगी।

अब देखने योग्य होगा कि 24 उम्मीदवारों में से किन 12 प्रत्याशियों को अधिक वोट मिलते हैं। इन 12 विजेताओं में से सात डायरेक्टर एवं पांच एग्जीक्यूटिव सदस्य मनोनीत किए जाएंगे। चुनावों में 24 उम्मीदवार अपना भाग्य अज़मा रहे हैं। चुनाव में ताजपुर रोड के 102 डाइंग यूनिट्स वोट करेंगे। हर डाइंग यूनिट 12 पोस्ट के लिए 12 वोट डालेगा। जिन 12 उम्मीदवारों को सबसे ज़्यादा वोट मिलेंगे, वो विजेता घोषित होगा। इन 12 विजेताओं उम्मीदवार जिन में से सबसे ज्यादा 7 उम्मीदवार वोट लेंगे वह डायरेक्टर होंगे और बाकी पांच एग्जीक्यूटिव सदस्य होंगे।

यह चुनाव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एससी, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और लुधियाना ईस्ट के नायब तहसीलदार की देखरेख में आयोजित किए जाएंगे। चुनाव होटल रीगल ब्लू सेक्टर 32ए में सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक होंगे। इसके पश्चात दो बजे काउटिंग होगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे।

12 पदों के लिए 24 सदस्य चुनाव मैदान में

12 पदों के चुनाव के लिए 24 सदस्य चुनाव मैदान में है। इनमें श्री बालाजी प्रोसेसर के बाबी जिंदल, हांडा प्रोसेसर के अजय हांडा, वेबसन होजरी फैक्टरी अनिल कुमार गुप्ता, आशीष डाइंग के अनिल सेठ, सत साहिब डाइंग के अंकित सिंगला, खन्ना इंडस्ट्री के अंकुर खन्ना, कैरावी प्रोसेसर्स अरविंद कालड़ा, महाराजा डाइंग एवं फिनिशिंग मिल के अशोक कुमार मक्कड़, फेशन फास्ट के अश्वनी कुमार, लवली इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड अश्वनी कुमार पासी, जीपी डाइंग के गुरप्रीत सिंह, महादेव वाशिंग के कमल चौहान, मुस्कान प्रोसेसर्स कपिल अग्रवाल, हिंगलज प्रोसेसर्स कुलदीप सहगल, सरल डायर्स मनदीप सिंह, न्यू बंबे डाइंग नितिन तांगड़ी, मीडिया इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड राजेश बांसल, एसके डाइंग एवं फिनिशिंग संचित खन्ना, महावीर डाइंग एवं फिनिशिंग इंडस्ट्री संजय जैन, प्रभात डाइंग एवं फिनिशिंग इंडस्ट्री संजीव नवयार, पौणाहारी डाइंग सतीश कुमार लखनपाल, जिंदल फिनिशिंग वर्कस विक्रम (बब्बू जिंदल), नारंग साइंटीफिक डायर्स विमल नारंग, बालारामा टेक्स इंडस्ट्री के विनय गर्ग शामिल हैं।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.