कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच प्रयागराज में 64 फीसद अभिभावकों ने कहा, खोले जाने चाहिए स्कूल

harshita's picture

RGA न्यूज़

जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से स्कूलों को खोलने के लिए अभिभावकों से संपर्क किया गया।

जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से स्कूलों को खोलने व कक्षाओं के दोबारा शुरू करने के लिए अभिभावकों से संपर्क किया गया। उनकी राय ली गई। करीब 64 प्रतिशत अभिभावकों का कहना है कि दोबारा भौतिक कक्षाएं शुरू की जाएं।

प्रयागराज। कोरोना महामारी की दूसरी लहर अब शांत हो चुकी है मगर इधर लगातार तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। स्कूल कॉलेज अब भी बंद हैं। सभी स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं। इन सब के बीच शासन स्तर से स्कूलों को खोलकर भौतिक कक्षाओं के शुरू करने की संभावनाएं भी तलाशी जा रही हैं। इसी कड़ी में जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से स्कूलों को खोलने व कक्षाओं के दोबारा शुरू करने के लिए अभिभावकों से संपर्क किया गया। उनकी राय ली गई। करीब 64 प्रतिशत अभिभावकों का कहना है कि दोबारा भौतिक कक्षाएं शुरू की जाएं। उनका यह भी कहना है कि बच्चों की सुरक्षा के लिए भी शासन स्तर से प्रयास होने चाहिए। स्कूलों में संसाधन बढ़ाएं जाएं। चिकित्सकीय सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएं। सरकारी विद्यालयों की दशा को भी सुधारा जाना चाहिए।

4229 अभिभवाकों ने कहा, खोला जाना चाहिए स्कूल

- 1079 माध्यमिक विद्यालय प्रयागराज में

- 9वीं कक्षा में 44235 विद्यार्थी पंजीकृत

- 10वीं में 91851 विद्यार्थियों का नामांकन

-11वीं में पंजीयन शून्य

-12वीं में 84452 विद्यार्थियों का नमांकन

- कुल विद्यार्थियों की संख्या 220538

- 6583 अभिभावकों से संपर्क कर विद्यालय खोलने के लिए राय ली गई।

- 4229 अभिभावकों ने विद्यालय खोलकर भौतिक कक्षाओं को शुरू करने के लिए सहमति दी।

शासन के निर्देश पर अभिभावकों की राय जानी जा रही है। उन्हें इस बात के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है कि स्कूल खुलने पर वह बच्चों को जरूर भेजें। अभी ऑनलाइन कक्षाओं को सुचारु रूप से चलाने के लिए प्रत्येक विद्यालय को निर्देशित किया गया है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.