इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में प्रोन्नति से असंतुष्ट छात्रों को परीक्षा का मिला मौका, जानें आवेदन की अंतिम तिथि

harshita's picture

RGA न्यूज़

प्रोन्‍नत का विरोध करने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय व इससे संबद्ध कालेजों के स्‍नातक विद्यार्थियों को परीक्षा का मौका मिला है।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर रमेंद्र कुमार सिंह की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक द्वितीय परीक्षा के लिए छात्र-छात्राएं 10 जुलाई तक संबंधित इकाई में अपने पूरे विवरण के साथ आवेदन कर दें। इसके बाद कोरोना की परिस्थितियों के अनुरूप उनकी परीक्षाएं आनलाइन मोड में कराई जाएंगी।

प्रयागराज, इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) समेत संघटक कालेजों में स्नातक अंतिम वर्ष के प्रोन्नत किए गए छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। प्रोन्नत से असंतुष्ट छात्रों को इविवि प्रशासन ने परीक्षा का मौका दिया है। हालांकि, यह परीक्षाएं कोरोना की स्थितियों को देखते हुए आनलइन मोड में कराई जाएंगी।

बीए, बीएससी व बीकाम अंतिम वर्ष के विद्याथी हुए थे प्रोन्‍नत

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक पाठ्यक्रम के तहत बीए, बीएससी और बीकाम अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को प्रोन्नत कर दिया था। परीक्षा समिति की बैठक में सर्वसम्मति से प्रोन्नत का फार्मूला भी तय गया। इसमें स्पष्ट किया गया कि पूर्व में मिले अंक को आधार मानते हुए न्यूनतम दिया जाने वाला अंक उत्तीर्ण की श्रेणी में आएगा। अधिकतम दिया जाने वाला अंक पूर्णांक से दो नंबर कम होगा।

प्रोन्‍नति के विरोध में छात्रों ने बैक परीक्षा की मांग की थी

इसी बीच प्रोन्नत से असंतुष्ट तमाम छात्रों ने बैक परीक्षा देने की मांग उठाई थी। छात्रों को ऐसा लग रहा था कि प्रोन्नत किए जाने से उन्हें कम अंक मिले हैं। इसी विरोध के कारण इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय प्रशासन ने ऐसे छात्रों को परीक्षा देने का अवसर देने का निर्णय लिया गया है।

परीक्षा नियंत्रक बोले- आनलाइन मोड में होगी परीक्षाएं

परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर रमेंद्र कुमार सिंह की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक द्वितीय परीक्षा के लिए छात्र-छात्राएं 10 जुलाई तक संबंधित इकाई में अपने पूरे विवरण के साथ आवेदन कर दें। इसके बाद कोरोना की परिस्थितियों के अनुरूप उनकी परीक्षाएं आनलाइन मोड में कराई जाएंगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अंकपत्र मुख्य परीक्षा की तरह ही जारी किए जाएंगे। इसमें स्टार नहीं लगाया जाएगा।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.