![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/25_06_2021-03_03_2021-01_sp_protest_flag_21424014_115224404_21771054_0.jpg)
RGA न्यूज़
पंचायत सदस्यों के खिसकने की आशंका पर बरेली सपा जिलाध्यक्ष ने जारी किया फरमान
जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के बावजूद समाजवादी पार्टी की अंदरूनी राजनीति अध्यक्ष के चुनाव में चुनौतियां देती नजर आ रही है। पार्टी के पक्ष में 26 सदस्य होने के बावजूद क्रास वोटिंग की आशंका जताई जा रही है।
बरेली, जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के बावजूद समाजवादी पार्टी की अंदरूनी राजनीति अध्यक्ष के चुनाव में चुनौतियां देती नजर आ रही है। पार्टी के पक्ष में 26 सदस्य होने के बावजूद क्रास वोटिंग की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में जिलाध्यक्ष ने अपना बयान जारी किया है।
समाजवादी पार्टी की मजबूत रणनीति के चलते बीते दिनों जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में पार्टी के बड़ी सफलता मिली थी। पार्टी के टिकट पर 24 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज कराई और दो ने पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ भी जीत गए। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए वार्ड दो की विनीता गंगवार को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। पार्टी के पास 26 सदस्य हैं और जीत के लिए मात्र पांच सदस्यों की और जरूरत है।
ऐसे में दस निर्दलीय सदस्यों पर प्रत्याशी की नजर हैं। ऐसे में लक्ष्य आसान जरूर दिखाई दे रहा है, लेकिन पार्टी के अंदर की गुटबाजी इस पर ग्रहण बन सकती है। इस कारण पार्टी में ही क्रास वोटिंग होने की आशंका जताई जा रही है। जिलाध्यक्ष अगम मौर्य ने कहा है कि पार्टी के सभी जिला पंचायत सदस्य एकजुट हैं। यदि किसी सदस्य की क्रॉस वोटिंग की शिकायत आती है तो उसको छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित करने की सिफारिश शीर्ष नेतृत्व से की जाएगी।