![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20210611-WA0001_128.jpg)
RGA न्यूज़
बरेली में चुनावी मोड में आई प्रशासनिक मशीनर
2022 दूर नहीं। सरकारी मशीनरी भी चुनावी मोड में आ चुकी है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सहारे लोगों के सामने सरकार की अच्छी सूरत रखने की तैयारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को दिसंबर तक पूरा कराने के लिए कहा है
बरेली, 2022 दूर नहीं। इसलिए सरकारी मशीनरी भी चुनावी मोड में आ चुकी है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सहारे अब लोगों के सामने सरकार की अच्छी सूरत रखने की भी तैयारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बरेली के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के निर्माणों को दिसंबर तक पूरा कराने के लिए कहा है। सुगबुगाहट है कि जनवरी 2022 से चुनावी माहौल शुरू हो जाएगा। यही वजह है कि बैठक में तय हुआ कि सुभाषनगर रेलवे ओवर ब्रिज का 15 अगस्त को शिलान्यास कराया जाए। एलेन मंडी के पीछे की ओर वेंडिंग ज़ोन को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के कार्य का शनिवार को शिलान्यास किया जाएगा। श्यामगंज के पुल के नीचे विकास कार्यों तथा साइड लेंस के कार्यों का भी कल ही 26 जून को शिलान्यास सम्पन्न होगा।
कमिश्नर आर. रमेश कुमार ने शुक्रवार को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के 350 करोड़ के प्रोजेक्ट की समीक्षा की। टेंडर आनगोइंग हैं। जल्दी प्रक्रिया पूरी कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में सुभाषनगर और कुतुबखाना के ओवरब्रिज की चर्चा भी उठी। कमिश्नर ने सुभाषनगर में ओवरब्रिज के लिए 90 करोड़ और 136 करोड़ लागत से कुतुबखाना ओवरब्रिज की टेंडर प्रक्रिया शुरू कराने के लिए कहा। पूरे शहर की मुख्य सड़कों को तैयार कराया जाए। स्मार्ट रोड की अवधारणा दिखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लाइट एंड साउंड जैसे कार्य बरेली शहर की पहचान बनेंगे।
इस प्रकार के कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यों को सम्पन्न कराने के लिए ऐसी रणनीति बनाएं कि उसकी सफलता में कोई गुंजाइश न बचे। उन्होंने स्मार्ट टॉयलेट्स की लोकेशन को अगले दो दिनों के अंदर तय कर लिया जाए। गांधी उद्यान के सुंदरीकरण को लेकर कमिश्नर ने निर्देश दिए कि लोगों का जुड़ाव है, इसलिए यहां निर्माण जल्दी पूरे कराए जाए। शहर में 25 स्थानों पर ओपन जिम लगा दिए गए हैं। सभी निर्माणों को दिसंबर 2021 के पहले पूरा कराने की डेटलाइन का सख्ती से पालन कराने के लिए कहा गया।