![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/20_06_2021-molestation_in_meerut_21756064_0.jpg)
RGA न्यूज़
बदायूं में दहेज के लिए नवविवाहिता से पति ने की हैवानियत
बदायूं के जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव उस्मानपुर में दहेज के खातिर ससुरालियों द्वारा चार दिन पहले घर आई नवविवाहिता के साथ बर्बरता करने का मामला सामने आया है। पति ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए पत्नी के प्राइवेट पार्ट में गर्म चिमटा डाल दिया।
बदायूं, बदायूं के जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव उस्मानपुर में दहेज के खातिर ससुरालियों द्वारा चार दिन पहले घर आई नवविवाहिता के साथ बर्बरता करने का मामला सामने आया है।पति ने जहां पत्नी के साथ हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए उसके प्राइवेट पार्ट में गर्म चिमटा डाल दिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। विवाहिता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पति समेत सात के खिलाफ जानलेवा हमला और दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है।
घटना जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव उस्मानपुर की है। सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव मुडारी सिधारपुर के एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी 21 जून को उस्मानपुर निवासी सुनील के साथ की थी। सहसवान सीओ प्रेम कुमार थापा को नव विवाहिता के पिता ने दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी हैसियत के हिसाब से शादी में दान दहेज दिया था, लेकिन शादी के अगले दिन से ही उसका पति सुनील, सास, जेठ, जेठानी, चचिया ससुर, देवर समेत सात लोग बेटी का उत्पीड़न करने लगे।
दहेज में एक बाइक और एक लाख रुपये की मांग करने लगे। 23 जून को बेटी और दामाद घर आने वाले थे लेकिन वे नहीं आए। गुरुवार को उनकी बेटी के साथ ससुरालियों ने जमकर मारपीट की और उसे तरह तरह की यातनाएं दी। इतना ही नहीं उसके प्राइवेट पार्ट में गर्म चिमटा डाल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई है। शुक्रवार को वह जब बेटी की ससुराल पहुंचे तो वह बिलखने लगी। पूछने पर उसने खुद पर हुए यातनाओं की आपबीती सुनाई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
जिसके बाद वह बेटी को लेकर थाने पहुंचे लेकिन यहां पुलिस ने नहीं सुनी। इसकी सूचना सीओ सहसवान प्रेमकुमार थापा को दी गई। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए विवाहिता के बयान दर्ज किए गए और उसे मेडिकल के लिए भेजा है। पुलिस ने पति सुनील, सास नेकसी, जेठ सूरजपाल, सुरजीत, जेठानी लक्ष्मी, चचिया ससुर चोब सिंह, चचेरा देवर अजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नवविवाहिता के दहेज उत्पीड़न की शिकायत आई थी। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। आरोपित पति समेत सात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला और दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।- प्रेमकुमार थापा, सीओ सहसवान