RGA न्यूज़
बोर्ड की ओर से जो पेपर बनाए जाएंगे उनमें बहुविकल्पीय प्रश्नों की अधिकता होगी
अगर कोई छात्र बोर्ड की ओर से दिए गए अंकों से सहमत नहीं है और उसका कहना है मेरे साथ गलत हुआ है तो बोर्ड ऐसे छात्रों के लिए भी तैयारी कर ली है। उन्हें परीक्षा देने का मौका मिलेगा।
कानपुर,सीबीएसई बोर्ड के छात्र-छात्राओं के लिए यह खबर राहतभरी है। बोर्ड एक ओर 12वीं के छात्रों का परिणाम जरूर तैयार करवा रहा है, मगर जो छात्र मूल्यांकन से संतुष्ट नहीं होंगे उन्हेंं परीक्षा देने का मौका भी दिया जाएगा। यह घोषणा बोर्ड की ओर से की जा चुकी है। अब, परीक्षाओं को लेकर यह बात सामने आई है, कि बोर्ड की ओर से जो पेपर बनाए जाएंगे उनमें बहुविकल्पीय प्रश्नों की अधिकता होगी। इस संबंध में बोर्ड की ओर से शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, पेपर तभी होंगे जब कोरोना महामारी को लेकर स्थितियां पूरी तरह से ठीक हो जाएंगी। इस नियम को बनाने से छात्र और अभिभावक दोनों लोगों को राहत मिलेगी। अगर कोई छात्र बोर्ड की ओर से दिए गए अंकों से सहमत नहीं है और उसका कहना है मेरे साथ गलत हुआ है, तो बोर्ड ऐसे छात्रों के लिए भी तैयारी कर ली है। उन्हें परीक्षा देने का मौका मिलेगा।
परीक्षाओं के रद्द होने से पहले भी जारी हुए थे निर्देश : सीबीएसई की ओर से जब 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला हुआ था, उससे कुछ दिनों पहले भी बोर्ड ने शिक्षकों को निर्देश देकर पेपर तैयार करने के लिए कहा था। उस समय भी पेपर का प्रारूप बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर रखने के लिए कहा गया था।
इनका ये है कहना
- बहुविकल्पीय प्रश्नों की अधिकता के चलते छात्रों के पेपर जल्द कराए जा सकते हैं। हालांकि जब तक स्थितियां ठीक होंगी, तभी पेपर होंगे।