RGA न्यूज़
मुख्य सरगना के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की जाएगी।
विदेश में नौकरी के नाम पर केरल के चार युवकों को लखनऊ बुलाने और उनसे लूटपाट के मामले में पुलिस टीम लुधियाना भेजी गई है। एडीसीपी पश्चिम राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपित कुलवंत सिंह लुधियाना में छिपा है जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस रवाना की गई है।
लखनऊ, विदेश में नौकरी के नाम पर केरल के चार युवकों को लखनऊ बुलाने और उनसे लूटपाट के मामले में लखनऊ पुलिस टीम लुधियाना भेजी गई है। एडीसीपी पश्चिम राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपित कुलवंत सिंह लुधियाना में छिपा है, जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस रवाना की गई है।
गिरोह में शामिल सभी आरोपितों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अमेरिका में बैठे मुख्य सरगना रोहित के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने के साथ ही संबंधित विभाग से पत्राचार किया जाएगा। कुलवंत व उसके साथियों के पकड़े जाने के बाद गिरोह के अन्य जालसाजों के बारे में पता चलेगा। माना जा रहा है कि गिरोह ने यूपी, पंजाब और नई दिल्ली में अपना नेटवर्क फैला रखा है। हालांकि, पुलिस जांच में जुटी है। इस मामले में जल्द ही बड़ी कामयाबी मिल सकती है।
यह है मामला: केरल के चार युवकों को विदेश में नौकरी के नाम पर गिरोह ने लखनऊ बुलाया था। चारों युवक नाका के शांता इन होटल में ठहरे थे। यहां आरोपित खुद को आइबी का अफसर बताकर पहुंचे थे और विदेशी मुद्रा, पासपोर्ट व एटीएम कार्ड समेत अन्य सामान लूट ले गए थे। पुलिस दिल्ली से पीडि़तों को लखनऊ बुलाने के आरोपित हाकिम के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।