![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/22_06_2021-jail_21761097_2.jpg)
RGA न्यूज़
हत्या के आरोपित को जेल में ही मंतातरण करा दिया गया।
चौधरी चरण सिंह जिला कारागार के अंदर मतांतरण का मामला सामने आया है। बंदी के पैरोल पर छूटने के बाद मतांतरण का पर्दाफाश हुआ है। आरोपित अपना धर्म बदलने के बाद गांव के अन्य लोगों को भी मतांतरण के लिए बाध्य कर रहा था।
मेरठ। चौधरी चरण सिंह जिला कारागार के अंदर मतांतरण का मामला सामने आया है। बंदी के पैरोल पर छूटने के बाद मतांतरण का पर्दाफाश हुआ है। आरोपित अपना धर्म बदलने के बाद गांव के अन्य लोगों को भी मतांतरण के लिए बाध्य कर रहा था। ग्रामीणों ने आरोपित के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस की जांच में भी मतांतरण की बात सामने आ चुकी है। अब पुलिस बंदी के पैरोल निरस्तीकरण की तैयारी में है।
मुंडाली थाना प्रभारी रवि चंद्रवाल ने बताया कि मऊखास निवासी ग्रामीण अपनी पत्नी के साथ 2017 में टीपीनगर में किराये पर रहता था। इस दौरान ग्रामीण की पत्नी के घर क्षेत्र निवासी रतनपाल से अवैध संबंध हो गए थे। ग्रामीण को इसकी जानकारी हुई तो उसने रतनपाल पर जानलेवा हमला कर दिया था, जिसमें रतनलाल की मौत हो गई थी। हत्या में पुलिस ने ग्रामीण को जेल भेज दिया था।
बकौल ग्रामीण जेल में रहते हुए परिवार ने उसका साथ छोड़ दिया था। तभी जेल में बंद उस्मान ने उसे अपना भाई बना लिया और उसका मतांतरण करा दिया। यही नहीं गत 19 मई को उस्मान के परिवार ने ग्रामीण का पैरोल भी करा दिया। गांव के श्याम सिंह का आरोप है कि अपना धर्म बदलने के बाद उक्त ग्रामीण गांव के अन्य लोगों को भी मतांतरण करने के लिए बाध्य कर रहा है। श्याम सिंह की तहरीर पर पुलिस ने ग्रामीण को हिरासत में ले लिया है। एसओ का कहना है कि ग्रामीण ने जेल में मुस्लिम धर्म कुबूल करने की बात स्वीकार की है।