![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/26_06_2021-programme_in_mrt_21774446.jpg)
RGA न्यूज़
मेरठ अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ विरोधी दिवस पर किया गया सतर्क।
मेरठ में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने शराबबंदी पर अपने विचार रखे। तम्बाकू गुटका धुम्रपान नशा आदि से दूर रहने और अन्य को भी ऐसी सलाह देने के लिए प्रेरित किया। मद्यपान विषपान है इससे दूर रहने में ही समाज का भला होगा।
मेरठ, मेरठ में मुहीउद्दीनपुर कम्पोजिट विद्यालय में शनिवार को मद्य निषेध एवं समाजोत्थान विभाग मेरठ की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ विरोधी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम से सम्बन्धित जूनियर वर्ग (कक्षा 6-8) की निबन्ध व पोस्टर प्रतियोगिता और सीनियर वर्ग (6-12) की निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को ही आनलाइन कर लिया गया था। सभी वर्गों के प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार शनिवार को वितरित किए गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभाष गुप्ता, अध्यक्ष धर्मयात्रा महासंघ गाजियाबाद रहे। अध्यक्षता विजय नामदेव प्रधानपुत्र ने की। विशिष्ट अतिथि ब्रजवीर दहिया मंडल अध्यक्ष, ग्राम प्रधान अखिल भारतीय संगठन मेरठ मंडल, मनोज शर्मा ब्लाक अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन, मौ. आरिफ़ ग्राम प्रधान सौलाना, महेश चौधरी प्रमुख भोजपुर, राम अवतार यादव जिला मद्य निषेध अधिकारी रहे। संचालन ऋषिपाल सिंह ने किया।
ऐसा किया प्रेरित
कार्यक्रम में वक्ताओं ने शराब बन्दी पर अपने विचार रखे। तम्बाकू, गुटका, धुम्रपान, नशा आदि से दूर रहने और अन्य को भी ऐसी सलाह देने के लिए प्रेरित किया। मद्यपान विषपान है इससे दूर रहने में ही समाज का भला होगा। यह सभी को समझना और समझाना है। इनसे दूर रहने के लिए शपथ ग्रहण भी करायी गयी और एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रतिभाग किया। सभी के लिए मास्क व सैनेटाइजेशन की व्यवस्था की गयी थी। निबंध प्रतियोगिता में जूनियर बालिका वर्ग में सुमैया, विधि व रोशनी, और जूनियर बालक वर्ग में कृष्णा, अंश, दिपांशु प्रथम द्वितीय व तृतीय रहे। पोस्टर प्रतियोगिता जूनियर बालिका वर्ग में शालू, गुनगुन, दीपिका व जूनियर बालक वर्ग में वंश, मन्नू, वासु ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाय
प्रमाण पत्र दिए
इसी प्रकार सीनियर वर्ग पोस्टर प्रतियोगिता में कुमकुम, निशि, प्रियंका ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाकर मोमेंटो और प्रमाण पत्र प्राप्त किया। विजय नामदेव ने इस अवसर पर स्कूल के हित में अनेक कार्य कराने की घोषणा भी की जैसे विद्यालय की हर कक्षा को प्रोजैक्टर उपलब्ध कराना, मीटिंग हाल बनवाना, बाउण्डरी वाल ऊँची कराना, विद्यालय को सुरक्षा प्रदान करना, सौन्दर्यीकरण कराना आदि।
कार्यक्रम में इनका रहा सहयोग
उन्होंने इस कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने वाले शिक्षक सुधा चौहान, शशि वर्मा, संध्या, भोपाल सिंह, बबली रानी, सुमन रानी, पूजा देवी, पिंकी सिंह, नेहा अग्रवाल, बीना रानी, अनिल कुमार, सुभाषचन्द, दीपक, वन्दना सैनी, इन्दु, सविता देवी, अभिलाषा चौधरी, सागर ,मधुबाला, ऋषिपाल सिंह और मतीन अंसारी को ग्राम प्रधान विजय नामदेव की ओर से स्मृति चिह्न स्पेशल कप देकर सम्मानित किया गया। मधुबाला प्रधानाध्यापिका की ओर से सब अतिथिगण, ग्रामवासियों और आगन्तुक शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया।