![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
बरेली न्यूज:
श्री हरमिलाप शिव शक्ति मंदिर मैं कथा के तीसरे दिन व्यासपीठ से श्री अतुल कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भगवान श्रवण हमें भगवान की निकट और आनंद मई अनुभूति प्रदान करता है क्योंकि श्रवण भक्ति से जीव को भगवान का सानिध्य प्राप्त होता है भगवान श्रीहरि के स्मरण से से ही प्रेम सुधा के सूत्र है मीरा प्रल्हाद नरसी बन्ना आदि भगवत भक्तों ने इन्हीं 3 सूत्रों में से भगवत प्राप्त की है आगे उन्होंने बताया कि भगवान कृपा जब करते हैं तो किसी संत से मिला देते हैं और संत कृपा प्रभु से मिला देती है सारी दुनिया का मालिक दीनबंधु ही है प्रभु भी अपने भक्तों पर कृपा करने के लिए बहाना ढूंढते हैं केवट पर कृपा करने के लिए गंगा पार का भगवान ने बहाना बनाया आज के अजमान संजय गुप्ता एवं श्रीमती पूजा गुप्ता रही, श्रीराम सेठी, डॉ बलराम, हरीश सिडवानी, श्री गुरु राम नाथ जी, श्रीमती कमला भाटिया, एवं जगदीश भाटिया का विशेष सहयोग रहा यह जानकारी मीडिया प्रभारी जगदीश भाटिया जी ने दी।