सहारनपुर में 10 अपराधियों को किया जिलाबदर, छह माह तक जिले में नही रहेंगे ये अपराधी

harshita's picture

RGA न्यूज़

सहारनपुर में जिला बदर किए गए 10 अपराधी।

पुलिस लगातार अपराधियों की कमर तोड़ रही है। पहले गुंडा एक्ट और फिर गैंगस्टर की कार्रवाई कर रही है। जिस अपराधी पर पुलिस को शक होता है कि वह जिले में अपराधिक वारदात कर सकता है। पुलिस उसे तत्काल जिला बदर करा देती है

सहारनपुर, पुलिस लगातार अपराधियों की कमर तोड़ रही है। पहले गुंडा एक्ट और फिर गैंगस्टर की कार्रवाई कर रही है। जिस अपराधी पर पुलिस को शक होता है कि वह जिले में अपराधिक वारदात कर सकता है। पुलिस उसे तत्काल जिला बदर करा देती है। गुंडा एक्ट की कार्रवाई के बाद एडीएम कोर्ट में अपराधी को जिलाबदर कराने के लिए फाइल को भेजा जाता है। इसके बाद जिलाबदर की कार्रवाई की जाती है। शुक्रवार को भी एडीएम कोर्ट ने 10 अपराधियों को जिला बदर किया है।

एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि करीब तीन महीने पहले 22 से अधिक अपराधियों की फाइल को अपर जिला मजिस्ट्रेट राजस्व एवं वित्त की कोर्ट में भेजा गया था। यह अपराधी जमानत पर बाहर हैं और लूट, चोरी, वाहन चोरी आदि घटनाओं में संलिप्त हैं। इसके अलावा यह अपराधी अपने मोहल्ले गांव में लोगों को डरा कर धमका कर पैसा भी वसूल करते हैं। इसीलिए एडीएम कोर्ट में जिला बदर कराने के लिए फाइल भेजी गई थी। एसपी सिटी ने बताया कि शुक्रवार को नौशाद, अरुण, महिंद्र, एहतेशाम, बिलाल, जीशान, मारूफ, गौरव, गफ्फार, विजेंद्र को जिला बदर किया गया है। इन सभी अपराधियों को चेतावनी दी गई है कि यदि यह अपने गांव मोहल्ले में दिखाई दिए तो उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.