अलमारी के लाकर तोड़कर लाखों के जेवरात चोरी, पुलिस को दी तहरीर

harshita's picture

RGA न्यूज़

शामली के कांधला में चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर लिए।

शामली के कांधला में अख्तर ने शनिवार को थाने पर तहरीर देकर बताया कि वह शुक्रवार की रात्रि अपने परिवार के साथ एक कमरे में सो रहा था। रात्रि में अज्ञात चोर पीछे के रास्ते से मकान में घुस गए और लाखों के जेवरात चोरी कर लिए

शामली, शामली के कांधला कस्बे के मोहल्ला खेल में चोरों ने एक मकान में सेफ अलमारी का लॉकर तोड़कर लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिये। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

12 लाख के जेवरात ले गए

कस्बे के मोहल्ला खेल इस्लामपुर घसौली रोड निवासी अख्तर ने शनिवार को थाने पर तहरीर देकर बताया कि वह शुक्रवार की रात्रि अपने परिवार के साथ एक कमरे में सो रहा था। रात्रि में अज्ञात चोर पीछे के रास्ते से मकान में घुस गए और सेफ अलमारी के लॉकर को तोड़कर लगभग 12 लाख रुपये के जेवरात और एक मोबाइल चोरी कर ले गए।

पुलिस कर रही जांच

पीड़ित परिवार को घटना की जानकारी शनिवार की सुबह को सोकर उठने के बाद हुई। पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस ने पीड़ित के मकान पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पीड़ित ने थाने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी का कहना है कि पीड़ित की तहरीर मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिसकर्मी के घर में चोरी, मुकदमा दर्ज

शामली नगर कोतवाली शामली में तैनात मुंशी यशपाल ङ्क्षसह के घर में ताला तोड़कर चोरी कर ली गई। मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। थाना फलावदा मेरठ के गांव गंगसोना निवासी यशपाल सिंह शामली कोतवाली में मुंशी है। वह 15 दिन के अवकाश पर गए थे। वह नगर के मोहल्ला दयानंद नगर गली नंबर 12 में स्वजन सहित किराए पर रहते है।

पुलिस ने काईवाई शुरू की

पड़ोसी ने उन्हें सूचना दी कि उनके कमरे का ताला टूटा है। इसके बाद यशपाल सिंह शुक्रवार को शामली पहुंचे। उनके कमरे का ताला तोड़कर संदूक को खोला गया। वहां रखे 3800 रुपये नकद, कई सोना-चांदी के जेवर और एलइडी चोरी कर ली गई। मामले में शामली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। संदिग्ध युवकों व नशा करने वाले युवकों की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.