![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज शिमला
डेंगू ने हिमाचल के छह जिलों में पांव पसार लिए हैं। जिला सोलन में डेंगू के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं, जबकि बिलासपुर दूसरे नंबर पर है। अब मंडी और सिरमौर जिले में भी डेंगू ने दस्तक दे दी है।
जिला मंडी के अस्पताल में 4 लोगों में इस बीमारी की पुष्टि हुई है, जबकि सिरमौर में भी डेंगू का एक मामला सामने आया है। अभी तक ये दोनों जिले इस बीमारी से अछूते थे। इसके अलावा शिमला और कांगड़ा जिले में भी डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं।
उधर, प्रदेश सरकार ने चीफ मेडिकल ऑफिसर (सीएमओ) और अस्पताल प्रशासन को डेंगू को लेकर अलर्ट रहने को कहा है। डेंगू को लेकर हिमाचल में अब तक 2577 लोगों के सैंपल जुटाए गए हैं। इनमें 768 लोगों में बीमारी की पुष्टि हुई है।
बिलासपुर में 370, सोलन में 373, टांडा मेडिकल कॉलेज में 4, आईजीएमसी शिमला में 9, मंडी में 4 और सिरमौर में एक मामला आया है। बीते दिन भी सरकारी अस्पतालों में 84 लोगों के सैंपल जुटाए गए इसमें 30 लोगों में इस बीमारी की पुष्टि हुई है।
डेंगू के लक्षण
- डेंगू बुखार एक वायरस के जरिये संक्रमित मच्छरों के काटने से फैलता है
- बुखार, तेज सिर दर्द, आंख के पीछे दर्द, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द
- शरीर में छोटे -छोटे दाने होना
- कभी-कभी डेंगू हल्का बुखार लगता है, फिर बहुत तेज भी हो सकता है
--
बीमारी को लेकर अस्पताल प्रशासन और सीएमओ को अलर्ट किया गया है। पंचायतों में इस बीमारी को लेकर लोगों को जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। बीमारी पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है।- बीके अग्रवाल; अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्वास्थ्य