

RGA न्यूज़
धोरैया से जदयू के पूर्व विधायक मनीष कुमार और राजद विधायक भूदेव चौधरी।. धोरैया से जदयू के पूर्व विधायक मनीष कुमार ने राजद विधायक भूदेव चौधरी की परेशानी बढ़ दी है। शपथ पत्र में एक केस का जिक्र नहीं करने को लेकर कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। इसके बाद बांका की राजनीति गरमा गई है।
बांका :- जिले के धौरेया के राजद विधायक भूदेव चौधरी (RJD MLA BHUDHAV CHOUDHARY) पर जदयू के पूर्व विधायक मनीष कुमार (EX JDU MLA MANISH KUMAR) ने मुश्किलें बढ़ा दी है। मनीष ने राजद विधायक पर विधान सभा चुनाव में दाखिल शपथ पत्र में भागलपुर न्यायालय में चल रहे एक पुराने केस को छुपाने का आरोप लगाते हुए सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। दायर याचिका पर न्यायालय ने सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुहर्ष भगत को नोटिस जारी किया है। डीएम के अनुसार नोटिस का जवाब भेज दिया गया है। इधर, सुनवाई की तिथि 12 जुलाई तय की है। इस कार्रवाई के बाद सियासी भूचाल क्षेत्र में उत्पन्न हो गया है। इसको लेकर तरह तरह की चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि दोनों पार्टी के नेता और कार्यकर्ता खुल कर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं।
2019 में जमुई से थे लोकसभा प्रत्याशी
ज्ञात हो कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भूदेव चौधरी जमुई से राजद प्रत्याशी थे। उन्होंने जमुई लोकसभा चुनाव में दिए गए हलफनामे में इस मुकदमे का जिक्र किया है, लेकिन 2020 के धोरैया विधानसभा चुनाव के हलफनामे में इस मुकदमे का जिक्र नहीं किया है। भागलपुर के मुजाहिदपुर थाना में केस दर्ज केे बाद न्यायालय में मामले लंबित रहने के बाद भी हलफनामे में नहीं दर्शाया है। यह बता दें कि पूर्व विधायक मनीष विधान सभा क्षेत्र में जदयू के उम्मीदवार थे। 2687 मतों से मनीष ,राजद विधायक भूदेव से चुनाव में पराजित हुए हैं। ज्ञात हो कि भूदेव चौधरी पहले जदयू में ही थे। जदयू के टिकट पर ही वे जमई से सांसद भी चुने गए थे।
न्यायालय द्वारा नोटिस की सूचना नहीं मिली है। एक व्यक्ति द्वारा इस तरह की उड़ती खबर दी है। शपथपत्र में केस का जिक्र नहीं किया जाना लिपिकीय भूल हो सकती है। हमे न्यायालय पर पूरा भरोसा है।