केशहर नदी में आई बाढ़ से जीटी रोड का पुल क्षतिग्रस्‍त; डूब गए कई गांव, जानिए कैसे हैं औरंगाबाद के हालात

harshita's picture

RGA न्यूज़

केशहर नदी में बाढ़ के कारण जीटी पुल का क्षतिग्रस्‍त हिस्‍सा।

दक्षिणी इलाके के जंगल में लगातार हो रही बारिश से शुक्रवार की रात में केशहर नदी में बाढ़ आ गई। नदी का जलस्तर एकाएक बढ़ गया। नदी में पानी का बहाव तेज होने से शिवगंज में जीटी रोड के दक्षिणी लेन पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया।

 औरंगाबाद। जिले के दक्षिणी इलाके के जंगल में लगातार हो रही बारिश से शुक्रवार की रात में केशहर नदी में बाढ़ आ गई। नदी का जलस्तर एकाएक बढ़ गया। नदी में पानी का बहाव तेज होने से शिवगंज में जीटी रोड के दक्षिणी लेन पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि क्षतिग्रस्त पुल से पूरी रात वाहनों का परिचालन होता रहा, पर कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। नदी में बाढ़ आने से शिवगंज पशु मेला, चौधरी बिगहा समेत अन्य गांवों में नदी का पानी प्रवेश कर गया। गैवाल बिगहा, दरभंगा समेत अन्य गांवों के बधार में बाढ़ जैसा हालात दिखने लगा।

राइस मिल में घुसा नदी का पानी

शिवगंज स्थित राइस मिल में  बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया। मिल में रखे गए धान भींग गया है। राइस मिल में पानी घुसते ही मजदूरों में हड़कंप मच गया। मिल के अंदर पानी घुसते देख मजदूर पानी निकालने में भिड़ गए हैं। उसके बादकिसी तरह मजदूर अंतदर से बाहर निकले। सुबह होने के बाद बीडीओ कनिष्क कुमार शिवंगज पहुंचे और नदी में पानी की हालात का जायजा लिया। क्षतिग्रस्त पुल पर कोलकाता से नई दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों का परिचालन बंद कराया। क्षतिग्रस्त पुल के पास उत्तरी पुल से वाहनों का वनवे परिचालन शुरू कराया।

जेसीबी मशीन से करहा (पइन)खोदवाकर नदी का जमा पानी की निकासी करवाया गया। बीडीओ ने कहा कि नदी में बढ़ा जलस्तर एवं जीटी रोड पर बने पुल क्षतिग्रस्त हो जाने की सूचना जिला प्रशासन को दी गई है। बताया गया कि दोपहर बाद नदी के पानी का तेज बहाव धीमा हुआ है। पानी कम हो रहा है।

शिवंगज निवासी राजद महासचिव मुरारी सोनी ने बताया कि जीटी रोड का सिक्सलेन कार्य के तहत बनाए जा रहे पुल का गलत तरीके से निर्माण होने के कारण शिवगंज में नदी का पानी भर गया। कंपनी के द्वारा पुल के निर्माण में निचले सतह पर करीब 10 फीट ऊंचा पीसीसी कर दिया गया है। जिससे नदी का पानी का निकलना बंद हो गया है। जबतक पुल के नीचे की गई पीसीसी को तोड़कर नदी के जमीन के समतल नहीं किया जाएगा। हर वर्ष शिवगंज में बाढ़ का हालात उत्पन्न होगा। कहा कि पुल निर्माण कंपनी की लापरवाही से शिवगंज में बाढ़ जैसा हालात हो गया है।

कई नदियों का बढ़ा जलस्तर

जिले के दक्षिणी इलाके व झारखंड राज्य में हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। सोन एवं पुनपुन नदी का जलस्तर भी बढ़ा है, पर खतरे के निशान से काफी नीचे है। जिले के दक्षिणी इलाके के जंगल और पहाड़ से निकलने वाली नदियों में भी बारिश का पानी का बहाव शुरू हुआ है। हालांकि सूखे पड़े नदियों में पानी का बहाव से जलस्तर के ऊपर आने से ग्रामीणों को थोड़ी राहत भी मिली है।

जिला प्रशासन है अलर्ट

लगातार हो रही बारिश और नदियों में पानी का बहाव तेज होने से जिला प्रशासन अलर्ट है। डीएम सौरभ जोरवाल के द्वारा आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी के अलावा सभी प्रखंड सह अंचल के बीडीओ व सीओ को हर समय अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। जहां बाढ़ आने की संभावना हैं उस प्रखंड से अंचल के बीडीओ व सीओ को नाव व गोताखोरों को चिन्हित करते हुए संपर्क में रहने का निर्देश दिया गया है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.