![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/15_06_2021-crime_in_meerut_21738904_0.jpg)
RGA न्यूज़
पश्चिम चंपारण में आरोपित पर कार्रवाई के लिए पुलिस कर रही जांच।
पी़डि़ता का आरोप है कि वह घर से शौच करने के लिए निकली और पास के बागीचे में गई। वहां आरोपित पहले से घात लगाकर बैठा था। चाकू का भय दिखाकर पीडि़ता के साथ दुराचार किया।
पश्चिम चंपारण:- थाना क्षेत्र के एक गांव में घर के सामने बगीचा में शौच करने गई नाबालिग (16) के साथ चाकू का भय दिखाकर दुराचार करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में मझौलिया थाने में पीडि़ता ने प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें कौशर आलम नामक युवक को नामजद किया गया है। पी़डि़ता का आरोप है कि वह घर से शौच करने के लिए निकली और पास के बागीचे में गई। वहां आरोपित पहले से घात लगाकर बैठा था। चाकू का भय दिखाकर पीडि़ता के साथ दुराचार किया और इसकी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। हालांकि पीडि़ता जान की परवाह किए बगैर जोर - जोर से चिल्लाई। जब तक उसके स्वजन व गांव के लोग आते , तब तक आरोपित भाग गया। उधर, थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मामले में कांड दर्ज कर लिया गया है। पीडि़ता को मेडिकल जांच कराने के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेजा गया है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।