

RGA न्यूज़
पश्चिम चंपारण में 0 से 5 साल तक के बच्चों को घर-घर जाकर पिलाई जाएगी दो बूंद जिंदगी की खुराक। पल्स पोलियो अभियान को लेकर 26 जून को निर्धारित कोविड-19 वैक्सीनेशन मेगा कैम्प स्थगित 03जुलाई के बाद निर्धारित होगी कोविड टीकाकरण मेगा कैंप की तिथि
पश्चिम चंपारण, स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के आलोक में जिले में 27 जून से 03 जुलाई तक पल्स पोलियो अभियान चलेगा। इसके तहत 0 से लेकर 5 साल तक के बच्चों को घर-घर जाकर दो बूंद जिंदगी की खुराक पिलाई जाएगी। पल्स पोलियो अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न कराने तथा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निमित की गई तैयारियों की समीक्षा जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने की।जिलाधिकारी ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए अधिकारियों को अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन ईमानदारीपूर्वक करना होगा। चिन्हित किये गए सभी केंद्रों पर ससमय दवा उपलब्ध कराते हुए सभी पाँच वर्ष से नीचे के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान को सफल बनाएं।