

RGA न्यूज़
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गाइडलाइन का पालन जरूरी है।
जांच में पॉजिटिव लोगों की संख्या एक्टिव केस डीएमसीएच व होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। इसके साथ-साथ कोरोना को मात देनेवालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गाइडलाइन का पालन जरूरी है।
दरभंगा, दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने का क्रम लगातार जारी है। मरनेवालों की संख्या में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान यहां इलाजरत लोगों में से किसी की जान नहीं गई। मौत नहीं होने की लगातार सूचना का यह दूसरा दिन है। जानकार बताते हैं कि पिछले कुछ दिनों से धीरे-धीरे इसका प्रकोप कम होने लगा है। जांच में पॉजिटिव लोगों की संख्या, एक्टिव केस, डीएमसीएच व होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। इसके साथ-साथ कोरोना को मात देनेवालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में विभिन्न स्तरों पर हुई जांच में 12 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।
इसी के साथ इस जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 9678 पर पहुंची है। जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों से आज कुल 10 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने घर लौटे। जिले में एक्टिव केस की संख्या लगातार घट रही है। यहां कुल 108 एक्टिव मरीज हैं। इसमें डीएमसीएच में 25 मरीज भर्ती है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार जिले में अबतक 160 मरीजों के मौत की सूचना है। शुक्रवार की देर शाम तक एक भी संक्रमित मरीज की भर्ती नहीं हुई थी। सिविल सर्जन संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि इधर जांच के दौरान पॉजिटिव और भर्ती मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। यह लॉकडाउन और मास्क लगाने के कारण संभव हो पाया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि लक्षण के आधार पर जांच कराएं। मास्क लगाना नहीं भूलें। टीकाकरण जरूर कराएं।
सभी कार्यालय प्रधान अपने परिवार के साथ आज लेंगे टीका
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने सभी कार्यालय प्रधान को निर्देश दिया गया है कि वे अपने अधीनस्थ कर्मियों और उनके स्वजनों का शनिवार व रविवार को जिला योजना भवन कार्यालय में टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही निर्देशित किया गया हैं कि 26 जून को कोविड-19 टीकाकरण के लिए विशेष सत्र (18 प्लस एवं 45 प्लस) अंतर्गत सभी कर्मी अपने स्वजनों के साथ कोविड-19 टीकाकरण कराना सुनिश्चित करेंगे।