बिहार की राजधानी पटना में पहली बार पेट्रोल का दाम 100 के पार, पंप से पानी निकलने पर कई गाड़ियां खराब

harshita's picture

RGA न्यूज़

पटना के एग्जीबिशन रोड स्थित एचपी पेट्रोल पंप से पानी निकलने पर बंद की गई आपूर्ति

पटना में पहली बार पेट्रोल के दाम ने शतक लगा दिया है। 30 मई को पटना में स्पीड की कीमत 28 पैसे बढ़ कर 100.26 रुपये लीटर हो गई थी। शनिवार को अब पेट्रोल की कीमत भी 34 पैसे वृद्धि के साथ 100.14 रुपये लीटर हो गई है।

 पटना: बिहार की राजधानी पटना में पहली बार पेट्रोल के दाम ने शतक लगा दिया है। 30 मई को पटना में स्पीड की कीमत 28 पैसे बढ़ कर 100.26 रुपये लीटर हो गई थी। शनिवार को अब पेट्रोल की कीमत भी 34 पैसे वृद्धि के साथ 100.14 रुपये लीटर हो गई है। इसके साथ ही डीजल की कीमत भी 36 पैसे वृद्धि के साथ 93.99 रुपये लीटर हो गई है। पटना में पेट्रोल और डीजल का यह सर्वोच्च स्तर है। वहीं राजधानी में नई परेशानी बारिश ने बढ़ा दी है। शुक्रवार की रात भारी बारिश से शनिवार को एग्जीबिशन रोड स्थित एचपी पेट्रोल पंप से पेट्रोल की जगह पानी निकलने लगा। इससे कई उपभोक्ताओं की गाड़ी तक खराब हो गई। 

एक मई को 92.78 रुपये था दाम

एक मई को पेट्रोल की कीमत 92.78 रुपये लीटर और डीजल की कीमत 86.04 रुपये लीटर थी। इस तरह से एक मई से अब तक पेट्रोल की कीमत में 7.48 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो चुकी है। इसी अवधि में डीजल की कीमत भी 7.95 रुपये लीटर बढ़ गई है। पटना जिला पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयेंद्र ने कहा कि पटना में पेट्रोल और डीजल की कीमतें सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गयी हैं। मई माह में पेट्रोल की कीमत 3.74 रुपये लीटर बढ़ गई थी। डीजल की कीमत भी मई माह में 4.95 रुपये लीटर की वृद्धि दर्ज की गई थी। पेट्रोलियम विक्रेताओं का कहना है कि औसतन हर माह तीन से चार रुपये तक पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ रही है। किसी- किसी माह में इससे भी अधिक वृद्धि दर्ज की जा रही है। पेट्रोल और डीजल की कीमत सीधे महंगाई से जुड़ी हुई है। इससे परिवहन महंगा हो जाता है जिससे महंगाई तेजी से बढ़ती है। 

पेट्रोल और डीजल की कीमत में वृद्धि होने से जिंसों की ढुलाई का खर्च भी बढ़ जाता है जिससे उत्पादों के मूल्य में वृद्धि हो जाती है। सब्जी और फलों की कीमत भी डीजल की कीमत बढ़ने से प्रभावित होती है। कुल मिलाकर पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ने पर महंगाई पर नियंत्रण मुश्किल हो जाता है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.