तेजस्वी पर पलटवार करते हुए उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान, बोले-राजद के कई नेता जदयू के संपर्क में

harshita's picture

RGA न्यूज़

जदयू संसदीय दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव पर पलटवार किया है। उन्‍होंने कहा कि बिहार की सरकार को पांच वर्षों तक कोई ताकत नहीं गिरा सकती। उन्‍होंने यह भी कहा कि राजद के कई विधायक उनके संपर्क में हैं।

पटना, राजद नेता तेजस्‍वी यादव  के बिहार सरकार के दो-महीने में गिर जाने के बयान पर राजनीति तेज हो गई है।  बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है। इस क्रम में जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने पलटवार किया है। उन्‍होंने कहा है कि कोई भी ताकत नीतीश सरकार काे पांच वर्षों तक नहीं गिरा सकती है। इतना ही नहीं कुशवाहा ने यह भी कहा है कि राजद के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं।

राघोपुर में तेजस्‍वी ने कहा था कि गिर जाएगी सरकार 

बता दें कि अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में नेता प्रतिपक्ष ने लोगों को कहा कि घबराइए मत, बिहार सरकार दो-तीन महीने में गिरने वाली है। उनके इस बयान के बाद सत्‍ता पक्ष एवं विपक्ष की ओर से बयानबाजी होने लगी है। इसी दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्‍वी पर बड़ा हमला कर दिया। उन्‍होंने कहा कि यदि तेजस्‍वी कुछ जदयू विधायकों के संपर्क के फेरे में हैं तो उन्‍हें बता दें कि राजद के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं। हालां‍कि इस समय इससे ज्‍यादा कुछ नहीं कहेंगे।  उन्‍होंने कहा कि राजनीति संभावनाओं का खेल भी माना जाता है। 

हम के प्रवक्‍ता ने भी किया हमला 

इधर हम के प्रवक्‍ता दानिश रिजवान ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जनता को बरगलाते रहते हैं। इससे पहले भी राजद नेताओं ने कहा कि 14 जनवरी को सरकार गिर जाएगी। ऐसे लोग दिन में सपने देखें लेकिन उसे जमीन पर उतारे के लिए मेहनत करना पड़ेगा। प्रवक्‍ता ने कहा कि बिहार में मुख्‍यमंत्री बनने के लिए नीतीश कुमार जी जैसी मेहनत करनी पड़ती है। दिल्‍ली में रहकर वे ऐसा नहीं कर सकते। दिल्‍ली में रहकर सपना देखते रहिए।   

 राजनीतिक हलचल तेज होने पर सभी दलों की नजरें तेज हैं। सभी दलों में अपने-अपने कुनबे को संभालने की बेचैनी साफ नजर आ रही है। फिलहाल राजनीति‍ में कब क्‍या हो जाए कुछ भी कहना संभव नहीं। 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.