बीकानेर में डेल्टा प्लस वैरिएंट का मरीज मिलने के बाद हरकत में आई राजस्थान सरकार

harshita's picture

RGA न्यूज़

कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट का एक मरीज बीकानेर में मिलने के बाद सरकार की चिंता बढ़ गई है। बीकानेर में जिस 65 वर्षीय महिला में डेल्टा प्लस वैरिएंट मिला है उसके घर के सभी सदस्यों के सैंपल लिए गए हैं।

जयपुर। राजस्थान में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट का एक मरीज बीकानेर में मिलने के बाद सरकार की चिंता बढ़ गई है। बीकानेर में जिस 65 वर्षीय महिला में डेल्टा प्लस वैरिएंट मिला है, उसके घर के सभी सदस्यों के सैंपल लिए गए हैं। आसपास के घरों में रहने वालों की भी सैंपलिंग की जा रही है। अब यह सैंपल नेशनल इंस्टीट्यृट ऑफ वायरोलॉजी भेजे जाएंगे। इसी बीच, डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) की टीम शनिवार को बीकानेर पहुंची। बीकानेर में कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. बी लाल ने बताया कि जिन लोगों के सैंपल लिए गए हैं, उनका स्वास्थ्य ठीक है। फिलहाल, उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं है, लेकिन सावधानी बरतने के लिए सैंपल लिए गए हैं। पीड़ित महिला की कॉलोनी में जिन लोगों को सर्दी, जुकाम और खांसी है उनके भी सैंपल अलग से लिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि महिला के परिवार में कुछ बच्चे भी हैं, जिनका स्वास्थ्य ठीक है लेकिन सावधानी के तौर पर उनके सैंपल लिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने में एक सप्ताह का समय लगेगा। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बीकानेर जिला कलेक्टर नमित मेहता व चिकित्सा अधिकारियों से बात कर हालात की जानकारी ली। डेल्टा प्लस वैरिएंट अन्य कहीं नहीं फैले इसको लेकर आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने शनिवार को राजस्थान के साथ ही आंध्र प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, कर्नाटक और तमिलनाड को सजग रहने के लिए कहा है। केंद्र सरकार की तरफ ऐसा ही एक पत्र राजस्थान के मुख्य सचिव को मिला है, जिसमें डेल्टा वैरिएंट से निपटने की तैयारियों के बारे में पूछा गया है। 

गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कर्नाटक के मुख्य सचिव पी. रवि कुमार को 25 जून को लिखे पत्र में कहा  कि राज्य के मैसूरु जिले में डेल्टा प्लस वैरिएंट पाया गया है। उन्होंने इस जिले, खासकर जिस क्षेत्र में नया वैरिएंट पाया गया है वहां कंटेनमेंट के उपाय करने को कहा है। भीड़ को रोकने, जांच बढ़ाने, ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीके लगाने और संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तत्काल पहचान करने को कहा है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.